Bagaha accident: बगहा में झूला झूलते समय 12 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल, गले में फंसी रस्सी से हालत नाजुक

Bagaha accident: पश्चिम चंपारण के बगहा में झूला झूलते वक्त 12 वर्षीय बच्ची के गले में रस्सी फंसने से गंभीर हादसा हो गया। बच्ची को बेतिया GMCH रेफर किया गया है।

झूला झूलते समय बड़ा हादसा!- फोटो : news4nation

Bagaha accident: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 स्थित बुधवारी टोला में झूला झूलते समय 12 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब झूले की रस्सी अचानक बच्ची के गले में फंस गई और उसका गला बुरी तरह कट गया।

झूला बना हादसे की वजह

स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवारी टोला निवासी कल्लू बासफोर की 12 वर्षीय बेटी रस्सी के सहारे बने झूले पर खेल रही थी। झूला झूलने के दौरान अचानक संतुलन बिगड़ गया और रस्सी उसके गले में उलझ गई। कुछ ही पलों में बच्ची की हालत बिगड़ने लगी, जिससे आसपास मौजूद लोग घबरा गए।

मौके पर मचा हड़कंप, लोगों ने बचाई जान

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बच्ची को झूले से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल बच्ची को बिना देर किए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया।

हालत बिगड़ने पर बेतिया रेफर

बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में मौजूद डॉक्टर बी.एन. सिंह ने बच्ची का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी स्थिति लगातार गंभीर होती चली गई। डॉक्टरों ने हालात की नाजुकता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH), बेतिया रेफर कर दिया।

बच्ची की पहचान, हालत नाजुक

डॉ. बी.एन. सिंह ने बताया कि घायल बच्ची की पहचान माधुरी कुमारी के रूप में हुई है। फिलहाल उसका इलाज बेतिया GMCH में जारी है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, बच्ची की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

प•चम्पारण बेतिया आशिष कुमार