अपराधियों को रोकना मुश्किल, इलाज के लिए गोरखपुर जा रहे व्यक्ति पर स्टेशन पर जानलेवा हमला, चाकुओं के वार से किया लहूलुहान

Bettiah : पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसकी बानगी हरिनगर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली। यहाँ इलाज कराने के लिए ट्रेन पकड़ने आए एक 50 वर्षीय व्यक्ति पर बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया है।

क्या है पूरा मामला? 

घायल की पहचान कपिल मियां (50 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में जख्मी की पत्नी सदरून ने बताया कि उनके पति की तबीयत खराब थी और वे उन्हें इलाज कराने के लिए गोरखपुर ले जाने वाली थीं। इसी उद्देश्य से वे दोनों हरिनगर स्टेशन पहुंचे थे। स्टेशन परिसर में ही अचानक अज्ञात हमलावरों ने उनके पति के साथ चाकूबाजी शुरू कर दी।

हाथ पर किए कई वार 

हमले में कपिल मियां खून से लथपथ होकर गिर पड़े। सूचना मिलते ही आरपीएफ (RPF) और रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल को रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पहुँचाया। वहां मौजूद डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित के बाएं हाथ पर चाकू से वार किए गए हैं। उनके हाथ पर चार से पांच जगहों पर गहरे जख्म के निशान हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच (GMCH) रेफर कर दिया गया है।

दहशत में स्थानीय लोग 

दिनदहाड़े स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थान पर हुई इस चाकूबाजी से स्थानीय लोगों और यात्रियों में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम आदमी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

Report - ashish kumar