Bihar News : भागलपुर में स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबने से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News : भागलपुर में गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत हो गयी. वहीँ पोते को बचाने में दादा की जान चली गयी. दोनों घटनाओं के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.....पढ़िए आगे

डूबने से युवक की मौत - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : भागलपुर के दीपनगर घाट पर शनिवार को अफरा-तफरी मच गई। जब गंगा नदी में स्नान कर रहे 14 वर्षीय मन्नी कुमार की डूबने से मौत हो गई। मृतक मन्नी कुमार लीगल महतो का पुत्र था।  मिली जानकारी के अनुसार, मन्नी अपने साथियों के साथ गंगा में स्नान करने गया था। इसी दौरान अचानक गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगा। उसके साथ मौजूद अन्य बच्चों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया और किसी तरह नदी से बाहर खींच भी लिया। लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। 

घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे का शव देखकर चीख-पुकार मच गई। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घाट पर सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं रहती, जिस कारण हर साल ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। इस हादसे ने इलाके के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। 

वहीँ जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में  हृदयविदारक घटना घट गई। गांव निवासी 60 वर्षीय जमाल डोम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जमाल डोम स्नान कर चुके थे, तभी उनका पोता तालाब में नहा रहा था अचानक पोता गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देख दादा ने बिना देर किए तालाब में छलांग लगा दी। उन्होंने अपने पोते को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन खुद गहरे पानी में फंसकर बाहर नहीं निकल पाए।

गांव के लोगों ने आनन-फानन में खोजबीन शुरू की और करीब आधे घंटे बाद जमाल डोम का शव तालाब से निकाला गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक जमाल डोम बांस से सूप, पंखा और डालिआ बनाने का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट