Train News : भागलपुर – दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का बदल गया समय, अब 20 मिनट पहले पहुंचेगी पटना, देखिए ट्रेन की नई समय सारिणी

भागलपुर से पटना का सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब भागलपुर – दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना का सफर और ज्यादा तेज गति से करना संभव हो जाएगा. 20 अप्रैल से ट्रेन नए समय पर चलेगी.

 Bhagalpur -Danapur Intercity
Bhagalpur -Danapur Intercity- फोटो : news4nation

Train News : भागलपुर – दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन नं0 – 13401 अप) का समय परिवर्तित किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए अब पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेन को स्पीड अप किया है जिससे यह ट्रेन पटना में मौजूदा समय 11 बजे बदले अब 10.40 बजे पहुंचेगी. पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक डॉ0 मनोज कुमार सिंह के अनुसार भागलपुर – दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में हुए बदलाव से ट्रेन के पटना पहुंचने का समय अब मौजूदा समय से 20 मिनट पहले हो गया है. नए समय पर ट्रेन का परिचालन 20 अप्रैल से होगा. इसके तहत  ट्रेन के पटना आने का समय 11:00 बजे पूर्वाहन के बदले 10:40 बजे पूर्वाहन में हो जाएगा. वहीं 10:45 बजे दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी. 


एलएचबी रैक के साथ चल रही ट्रेन 

पिछले महीने ही भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोचों को बदला गया था. एलएचबी रैक के साथ चल रही यह ट्रेन अब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने के योग्य है. वहीं पुराने कोच के दौरान ट्रेन के गति 110 किमी प्रति घंटे थी. ऐसे में  एलएचबी रैक लगने से ट्रेन की गति में आई तेजी का फायदा अब यात्रियों को पटना पहुंचने में होगा. 

भागलपुर – दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस फ़िलहाल सुबह 5.25 बजे भागलपुर से खुलती है और जमालपुर, क्यूल, मोकामा, बख्तियारपुर होते हुए 10.23 बजे राजेंद्र नगर पहुंचती है. लेकिन राजेंद्र नगर टर्मिनल से पटना की दूरी तय करने के लिए 35 मिनट का समय निर्धारित है. अब इसी में बड़ा बदलाव किया गया है. इससे ट्रेन के स्पीड अप होने से 20 अप्रैल से ट्रेन के पटना आने का समय 11:00 बजे पूर्वाहन के बदले 10:40 बजे पूर्वाहन में हो जाएगा.

1998 से चल रही ट्रेन

28 जून 1998 को दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ था. तब से यह भागलपुर से पटना आने-जाने के लिए एक विश्वसनीय ट्रेन बनी हुई है. अब इसके समय में होने वाले बदलाव से यात्रियों को पूरा सफर मात्र 5 घंटे 15 मिनट में पूरा करने का अवसर मिलेगा. यह भागलपुर से पटना पहुंचने का इस ट्रेन का सबसे कम समय होने जा रहा है. 

Editor's Picks