Bihar News : पटना में दोस्तों ने मिलकर की दोस्त की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bihar News : पटना में दोस्तों ने मिलकर की दोस्त की हत्या, पु

PATNA : पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र में दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ कचौड़ी गली स्कूल के पास मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के महादेव स्थान, शिव कॉलोनी निवासी मनोज यादव के 17 वर्षीय पुत्र अमर कुमार की उसके ही दोस्तों ने पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल तीन किशोरों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली है।

घटना के संबंध में डीएसपी द्वितीय डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि किशोर की मौत के बाद उसकी मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर तीनों नामजद किशोरों को दबोच लिया। कार्रवाई करने वाली टीम में मेहंदीगंज थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा और चौक थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

इस हत्याकांड की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि अमर को बुरी तरह पीटने के बाद उसके दोस्त ही उसे बाइक पर लादकर इलाज के लिए एनएमसीएच (NMCH) अस्पताल ले गए थे। हालांकि, अस्पताल में उसे भर्ती कराने के बजाय आरोपी दोस्त घायल अमर को वहां छोड़कर फरार हो गए। दोस्तों के इस व्यवहार ने पूरे मामले को संदिग्ध बना दिया, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी थी।

इसी बीच, अमर के परिजनों को जब अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने तुरंत मेहंदीगंज थाना पुलिस से संपर्क साधा। थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा को घटना की जानकारी दी गई और परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक अमर जिंदगी की जंग हार चुका था। एनएमसीएच में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की घेराबंदी शुरू की।

फिलहाल पुलिस ने तीनों पकड़े गए किशोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ताकि हत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके। पुलिस टीम में शामिल अपर थानाध्यक्ष सोनी कुमारी और दारोगा गौरव कुमार व रोहित कुमार ओझा साक्ष्यों को मजबूत करने में जुटे हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है, जहाँ लोग किशोरों के बीच बढ़ती हिंसा को लेकर चिंतित हैं।

रजनीश की रिपोर्ट