मशहूर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने निराले अंदाज में भागलपुर में किया पीएम मोदी का स्वागत,रेत पर उकेरी सुंदर कलाकृति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर उनके स्वागत के लिए अंग प्रदेश भागलपुर के नाथनगर स्थित कर्ण गढ़ पर 50 टन रेत का उपयोग करते हुए 20 फिट ऊंचे पीएम की एक अनोखी मूर्ति बनाकर अभिनंदन किया है।...

sand artist Madhurendra
रेत पर पीएम मोदी की सुंदर कलाकृति- फोटो : Reporter

PM Modi Bhagalpur  visit: भागलपुर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हर कोई उत्साहित हैं, एक ओर शहर में स्वच्छता ही सेवा का अभियान चलाकर, तो कही पीला अक्षत लेकर, तो कही मैराथन का कार्यक्रम, तो कही महिलाओं ने अपनी हाथों मेहंदी लगाकर मोदी जी के भागलपुर में आने का इंतजार कर रहे है। तो वही दुसरी ओर दानवीर कर्ण वेलफेयर फाउंडेशन अंग जन गण, अंगिका सभा फाउंडेशन और अंग मदद फाउंडेशन की पहल से अन्तर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार खास मौके पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर उनके स्वागत के लिए अंग प्रदेश भागलपुर के नाथनगर स्थित कर्ण गढ़ पर 50 टन रेत का उपयोग करते हुए 20 फिट ऊंचे पीएम की एक अनोखी मूर्ति बनाकर अभिनंदन किया है।

इसे बनाने में मधुरेंद्र को 12 घंटे का समय लगा। इस जटिल रेत कलाकृति में प्रधानमंत्री मोदी की विस्तृत छवि, राज्य की सांस्कृतिक विरासत और भागलपुर में आपका स्वागत है' संदेश अंकित है सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की इस कलाकृति को देखने के लिए लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी है। कई लोग अपने मोबाइल फोन से फोटो और सेल्फी लेते नजर आने लगे जिससे यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। 

यह कलाकृति अंग प्रदेश के दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है।  मौके पर उपस्थित राजनीतिज्ञ हस्तियों, शिक्षाविदों व प्रबुद्ध लोगों  में प्रमोद सिन्हा, रतन मंडल, आशीष कुमार, संजय यादव, सुधीर मंडल, प्रसून लतांत, वंदना झा, परमानंद, लखन खटीक, पप्पू और पुरुषोत्तम आदि ने भी मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना करते बधाई भी दी।

रिपोर्ट -अंजनी कुमार कश्यप 

Editor's Picks