आज मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की पटना में बैक-टू-बैक बैठकें, कल होगा फाइनल रिव्यू, 48 घंटे में हो सकता है बिहार विधानसभा चुनाव के डेट का ऐलान

Bihar Vidhansabha chunav 2025: शनिवार की सुबह चुनाव आयोग की टीम सबसे पहले मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात करेगी।

Bihar Vidhansabha chunav 2025
बिहार विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू- फोटो : social Media

Bihar Vidhansabha chunav 2025: बिहार की सियासत में चुनावी गहमागहमी तेज़ हो गई है। विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों की अंतिम समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की शीर्ष टीम पटना पहुँच चुकी है। शुक्रवार रात 10 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और डॉ. विवेक जोशी राजधानी पहुंचे। इस दौरे को चुनावी शंखनाद से पहले की सबसे अहम कड़ी माना जा रहा है।

शनिवार की सुबह आयोग की टीम सबसे पहले मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात करेगी। होटल ताज, पटना में आयोजित इस बैठक में भाजपा, कांग्रेस, जदयू, राजद, लोजपा-आर, रालोजपा, माले, सीपीएम, आप, बसपा समेत प्रमुख दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। हर पार्टी से अधिकतम तीन सदस्य शामिल होंगे। आयोग का मक़सद है – दलों से सलाह, सुझाव और शिकायतें सुनना, ताकि चुनावी प्रक्रिया और पारदर्शी व निष्पक्ष हो।

इसके बाद आयोग की बैठक प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ होगी। प्रमंडलीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को चुनावी तैयारियों का पूरा खाका पेश करना होगा। बूथवार सुरक्षा, संवेदनशील इलाक़ों पर निगरानी, मतदाता सूची, मतदान कर्मियों की तैनाती और मतदाता जागरूकता जैसे बिंदुओं पर विशेष समीक्षा की जाएगी।

रविवार को आयोग का फोकस प्रवर्तन और सुरक्षा एजेंसियों पर रहेगा। नोडल अधिकारियों से लेकर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के प्रतिनिधियों तक – सभी से चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। तीसरे और अंतिम सत्र में बिहार के मुख्य सचिव, डीजीपी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यापक बैठक कर अंतिम समन्वय का रोडमैप तय किया जाएगा।

दो दिनों के इस दौरे के अंत में आयोग मीडिया से संवाद करेगा और अब तक की तैयारियों का लेखा-जोखा साझा करेगा। इसके बाद टीम दिल्ली लौट जाएगी और अनुमान है कि कभी भी चुनावी तारीखों का एलान हो सकता है।