Bhagalpur DJ dance firing: DJ के धुन पर डांस करते समय दूल्हे के भाई को अपराधियों ने मारी गोली! शादी के घर में पसरा मातम, जानें ताजा हालात
भागलपुर में शादी समारोह के दौरान डीजे डांस करते समय दूल्हे के भाई मोहम्मद कैफ को गोली मार दी गई। जानें घटना की पूरी जानकारी, उसकी हालत और पुलिस की प्रतिक्रिया।

Bhagalpur DJ dance firing: भागलपुर में एक सनसनीखेज मामला देखने को मिला, जहां तेज आवाज में बज रहे डीजे के धुन पर डांस करते समय दूल्हे के भाई को अपराधियों ने गोली मार दी। देखते ही देखते शादी के घर में मातम का माहौल हो गया। यह मामला जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज के इमरजेंसी वार्ड से सामने आया है। मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर गाज़ीपुर में शादी का माहौल था। लोग डीजे के भारी भरकम धुन पर डांस कर रहे थे। तभी एक जोरदार आवाज हुई। लोगों ने देखा कि एक 15 वर्षीय युवक जमीन पर गिर गया। जब उसे उठाया गया तो देखा कि उसके पेट में एक गोली लगी हुई है। युवक की पहचान तारापुर गाजीपुर के रहने वाले मोहम्मद जमशेद के 15 वर्षीय पुत्र मोहम्मद कैफ के रूप में हुई है।
डीजे की धुन इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों को यह भी समझ में नहीं आया कि यह घटना आखिर कैसे हुई? परिजनों ने आनन फानन में घायल मोहम्मद कैफ को तारापुर के अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए वहां के डॉक्टरों ने उसे मायागंज रेफर कर दिया। वह मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
पेट में फंसी है गोली
मोहम्मद कैफ के पेट में, जो गोली लगी है वह अभी तक फंसी हुई है। मोहम्मद कैफ के पिता जमशेद किसी दुकान में मजदूरी किया करते हैं। वहीं घायल मोहम्मद कैफ बोर्ड की परीक्षा इसी बार पास करके अपने चाचा के साथ इलेक्ट्रॉनिक सामान को ठीक करने का काम सीख रहा था। घायल मोहम्मद कैफ ने कहा मैं अपने भाई के बारात में डीजे के दोनों पर डांस कर रहा था। इसी दरमियान किसी ने मुझे गोली मार दी और मैं घायल होकर जमीन पर गिर गया। किसने गोली मारी यह मैं नहीं देख सका ना ही मेरी किसी से दुश्मनी है।
भागलपुर से balmukund kumar की रिपोर्ट