Bihar News : नए साल पर रेल यात्री को बड़ी राहत, इस ऐप से करें टिकट, मिलेगी सीधी छुट

Bihar News : भारतीय रेलवे से सफर करते हैं, तो आपके लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। अब रेल वन (Rail One) ऐप के जरिए टिकट बुक करते हैं, तो आपको विशेष छूट का लाभ मिलेगा ।

Bihar News : नए साल पर रेल यात्री को बड़ी राहत, इस ऐप से करें

  1. पटना: आप भी यदि भारतीय रेलवे से सफर करते हैं, तो आपके लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। अब रेल वन (Rail One) ऐप के जरिए टिकट बुक करते हैं, तो आपको  विशेष छूट का लाभ मिलेगा। हालांकि 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक रेल यात्रियों को यह विशेष लाभ रेलवे के तरफ से दी जा रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि भारतीय रेलवे का मकसद डिजिटल टिकट बुकिंग को बढ़ावा देना और यात्रियों को आसान, सुरक्षित और किफायती सुविधा देना है, फ़िलहाल 

 रेल वन ऐप के ज़रिए टिकट लेने पर यात्रियों को जनरल टिकट पर 3 % की छूट के साथ कैशबैक और कुछ मामलों में ऑफर्स का फायदा यात्री को मिलेगा। इससे न सिर्फ टिकट बुकिंग आसान होगी, बल्कि लंबी कतारों से भी यात्री को राहत मिलेगी! लंबी कतार के वजह से कई बार टिकट लेने के वजह से ट्रेन छूट जाती थी,और यात्रा देर हो जाती थी, कई जरूरी काम में देर हो जाती थी, क्यूंकि अकसर लोग या तो ज़रुरी काम से रेल सफर करते हैं, या दफ़्तर जाने के लिए रेल सफर करते हैं और लंबी कतार की वजह से परेशानी का सामना भी करना पड़ता था।

लगातार रेल यात्रि टिकट के लिए परेशान होते हैं, काउंटर पर टिकट बुकिंग में कालाबाजारी और काउंटर पर दलाल को सक्रियता पर लगाम लगेगा। आए दिन देशभर के रेलवे स्टेशन से टिकट की कालाबाजारी और काउंटर पर दलालों की सक्रियता की खबर आती हैं, जिससे यात्री को टिकट के नाम पर अधिक पैसे और जालसाजी, धोखाधड़ी जैसे घटना सामने आती हैं, रेलवे प्रशासन लगातार करवाई करती हैं, इसके बावजूद दलाल काउंटर पर सक्रिय रहते है, और अब रेल वन ऐप आने से दलाल पर शिकंजा कसा गया है।

रेल वन ऐप यात्री को क्या–क्या सुविधा देगी 

टिकट बुकिंग

आरक्षित टिकट (Reserved)

अनारक्षित टिकट (Unreserved)

प्लेटफार्म टिकट

 एक ही स्थान से टिकट खरीद सकते हैं।

लाइव ट्रेन ट्रैकिंग

ट्रेन की रियल-टाइम स्थिति

प्लेटफ़ॉर्म नंबर

डिले और कोच की जानकारी

 सब देखने की सुविधा। 

PNR स्टेटस और यात्रा जानकारी

PNR जांच

बुकिंग की स्थिति

पुरानी बुकिंग हिस्ट्री

 सब देख सकते हैं। 

ई-कैटरिंग (खाना ऑर्डर)

ट्रेन में बैठकर खाना ऑर्डर करने की सुविधा भी उपलब्ध। 

R-Wallet और पेमेंट

डिजिटल वॉलेट से पेमेंट

कुछ टिकटों पर विशेष छूट भी मिल सकती है।

रेलवे से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं (Rail Madad)

रेलवे से जुड़ी समस्याएँ ऐप में ही दर्ज कर सकते हैं। 

कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध

IRCTC या UTS अकाउंट से लॉगिन भी संभव। 

 इसके फायदे 

अब अलग-अलग ऐप्स (जैसे IRCTC Rail Connect, UTS, Rail Madad) डाउनलोड नहीं करने पड़ेंगे।