कोसी की झकझक सफेद बालू पर अब है दबंगों की नजर, दिन के उजाले में हो रहा है अवैध खनन, कुंभकर्णी नींद में अधिकारी

How long will Kosi's gold be looted? कोसी नदी के उत्तर दिशा में तीन जेसीबी और सैकड़ों ट्रैक्टरों से दिन के उजाले में सफेद बालू का अवैध खनन बेरोक-टोक किया जा रहा है। सवाल है कोसी का सोना कब तक लुटेगा ?

 Kosi river
कोसी का सोना कब तक लुटेगा ?- फोटो : Reporter

How long will Kosi's gold be looted? भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला के कदवा थाना क्षेत्र के समीप कोसी नदी के उत्तर दिशा में तीन जेसीबी और सैकड़ों ट्रैक्टरों से दिन के उजाले में सफेद बालू का अवैध खनन बेरोक-टोक किया जा रहा है। ये सभी ट्रैक्टर बालू और मिट्टी को चिमनी भट्टा के लिए ले जा रहे थे।

इस संबंध में जब जिला खनन पदाधिकारी केशव कुमार से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने बताया कि आज टीम को भेजकर जांच करवाते हैं और उचित कार्रवाई भी की जाती है। 

वहीं, स्थानीय स्कॉर्पियो पर गश्ती गाड़ी से जब पूछा गया कि सर, यहां अवैध खनन किया जा रहा है, तो मुकेश कुमार सब इंस्पेक्टर की टीम द्वारा बताया गया कि यह खनन विभाग का काम है। हम लोगों को आदेश ही नहीं दिया गया है।

वहीं, सरकार द्वारा नियम बनाया गया है कि जहां कटाव हो रही होती है, वहां से 4 किलोमीटर के दायरे में किसी भी तरह का खनन नहीं होना होता है।।  सवाल है कोसी का सोना कब तक लुटेगा ?

रिपोर्ट- बालमुकुंद शर्मा


Editor's Picks