Bihar Crime News : भागलपुर पुलिस ने गिट्टी की आड़ में शराब तस्करी का किया खुलासा, 234 कार्टन अंग्रेजी शराब किया बरामद, दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : भागलपुर पुलिस ने गिट्टी की आड़ में शराब तस्करी का खुलासा किया है. इसी कड़ी में पुलिस ने ट्रक के तहखाने में लोड 234 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है.....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : भागलपुर पुलिस ने गिट्टी की आड़ में शराब तस्करी का किया खुलासा, 234 कार्टन अंग्रेजी शराब किया बरामद, दो तस्करों को किया गिरफ्तार
भारी मात्रा में शराब बरामद - फोटो : SOCIAL MEDIA

BHAGALPUR : बिहार में शराबबंदी के बावजूद आने वाले होली पर्व पर शराब माफियाओं ने विदेशी शराब का बड़ा भण्डार जमा करना शुरू कर दिया था। पुलिस ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया है। नवगछिया पुलिस ने छापेमारी में झारखंड नंबर के ट्रक से 234 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। बता दें की बिहार में शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस सक्रिय है। जिसके बाद तस्कर शराब तस्करी के एक से एक तरीके ईजाद कर रहे हैं। एंबुलेंस, कचड़े और भूसे की ट्रक में शराब तस्करी के बाद अब नवगछिया में शराब तस्करी के लिए एक अनोखी जुगाड़ सामने आया है। यहां एक गिट्टी लदे ट्रक में तहखाना बनाकर शराब तस्करी की जा रही थी। लेकिन पुलिस की नजर में ट्रक में बना तहखाना आ गया। जिसके बाद पुलिस ने 234 कार्टन शराब बरामद की है।

ट्रक में तहखाना बना छुपाई थी शराब

पुलिस ने जिस ट्रक को पकड़ा है वह झारखंड से नवगछिया होते हुए मधेपुरा जा रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की ट्रक पर शराब ले जाई जा रही है। जिसके बाद वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक को रोककर जांच पड़ताल शुरू की, जिसमें ट्रक के ऊपर गिट्टी का लदा हुआ था। साथ ही ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर अंग्रेजी शराब छुपाए गये थे। पुलिस ने ट्रक और शराब को जब्त कर लिया। साथ ही ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ड्राइवर और खलासी की पहचान झारखंड निवासी विजय राउत और मोहम्मद हजला के रूप में हुई है।

एसडीपीओ ने कहा

इस मामले को लेकर SDPO नवगछिया ओम प्रकाश ने कहा कि पुलिस अधीक्षक, नवगछिया के निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार चलायी जा रही अभियान के क्रम में कल दिनांक 12.02.25 को देर रात्रि मद्य निषेध इकाई बिहार, पटना से सुचना मिली कि हाईवा ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर झारखंड से लेकर भागलपुर होते हुए मधेपुरा की ओर जाने वाला है। उक्त सूचना पर मेरे नेतृत्व में नवगछिया थाना टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नवगछिया जीरो माईल के पास वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। उसी क्रम में भागलपुर की ओर से आती हुई हाईवा ट्रक रजि० नं0-JH09BA9827 के तलाशी के दौरान ट्रक के डाला में गिट्टी से छिपाकर रखा हुआ कुल-234 कार्टून ROYAL CROWN BLUE WORLD कम्पनी के कुल मात्रा-2102.76 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही वाहन चालक विजय राउत, खलासी मो० हजला को गिरफ्तार किया गया। दोनों झारखण्ड के रहने वाले है। उक्त गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में अन्य शराब माफियों के सबंध में जानकारी दी गई है। 

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट

Editor's Picks