मौत को मात: पुलिस की फुर्ती से बची छात्र और युवती की जान, दो अलग-अलग इलाकों में दी थी जान देने की दबिश

दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आत्महत्या की कोशिश के गंभीर मामले सामने आए हैं, जहाँ पुलिस की तत्परता ने दो जिंदगियों को मौत के मुँह से बाहर निकाल लिया। छात्र और युवती, दोनों ने ही जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान देने की कोशिश की थी।

Bhagalpur - भागलपुर में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आत्महत्या की कोशिश के गंभीर मामले सामने आए हैं, जहाँ पुलिस की तत्परता ने दो जिंदगियों को मौत के मुँह से बाहर निकाल लिया। छात्र और युवती, दोनों ने ही जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान देने की कोशिश की थी। 

निजी लॉज में छात्र ने उठाया जानलेवा कदम

पहला मामला तातारपुर थाना क्षेत्र के रेकाबगंज स्थित एक निजी लॉज का है। यहाँ सुपौल जिले का रहने वाला एक छात्र रहकर पढ़ाई करता था। अज्ञात कारणों से छात्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। लॉज के लोगों की सूचना पर तातारपुर पुलिस तुरंत हरकत में आई और छात्र को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मायागंज) में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष रवि के अनुसार, छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उसके बयान के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा। 

सबौर: 112 की टीम ने युवती को पहुँचाया अस्पताल

दूसरा मामला सबौर थाना क्षेत्र के बाबूपुर मोड़ का है, जहाँ एक स्थानीय युवती ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। युवती की बिगड़ती हालत देख स्थानीय लोगों ने तुरंत 'डायल 112' पुलिस टीम को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने बिना समय गवाए परिजनों के सहयोग से युवती को अस्पताल पहुँचाया। फिलहाल परिजन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन पुलिस युवती के स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है ताकि घटना की असली वजह सामने आ सके।

मानसिक स्वास्थ्य पर अपील

पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव या परेशानी की स्थिति में आत्मघाती कदम न उठाएं। समस्या होने पर अपने परिवार, मित्रों या प्रशासन की मदद जरूर लें।

रिपोर्ट - बालमुकुंद कुमार