Bihar illegal mining - अवैध खनन पर माइनिंग विभाग का बड़ा एक्शन, एक साथ तीन थाना इलाके में कई ट्रैक्टर जब्त, अवैध रास्तों को किया बंद

Bihar illegal mining - माइनिग डिपार्टमेंट ने बालू के अवैध खनन को लेकर एक साथ तीन थाना इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ट्रैक्टर जब्त किए हैं। वहीं माइनिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने रास्तों को बंद कराया है।

Bihar illegal mining - अवैध खनन पर माइनिंग विभाग का बड़ा एक्शन, एक साथ तीन थाना इलाके में कई ट्रैक्टर जब्त, अवैध रास्तों को किया बंद
जब्त ट्रैक्टरों के साथ माइनिंग के अधिकारी- फोटो : बालमुकंद कुमार

Bhagalpur - बिहार में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए माइनिंग विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। माइनिंग विभाग ने तीन थाना क्षेत्रों में अवैध खनन में शामिल 5 ट्रैक्टर को जब्त किया है। साथ ही दो ड्राइवर को गिरफ्तार किया। साथ ही चार रास्तों को बंद कराया गया है। माइनिंग की इस कार्रवाई से अवैध खनन करनेवाले बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। 

माइनिंग विभाग की यह कार्रवाई जगदीशपुर, बायपास और लोदीपुर थाना क्षेत्र में की गई है। वहीं जगदीशपुर थाना अंतर्गत 4 स्थानों पर जेसीबी  द्वारा बालू के अवैध परिवहन में प्रयोग किए जा रहे सम्भावित रास्तो को कटवाई गई। वहीं इस छापेमारी से अवैध रूप चल रहे.बालू माफिया में खौफ का माहौल बन गया है.

भागलपुर से balmukund kumar कि रिपोर्ट

Editor's Picks