घास काटने गई विवाहिता फिर नहीं लौटी... सुबह बांसबाड़ी में दिखा ऐसा खौफनाक मंजर कि दहल गया पूरा गांव

घास काटने गई विवाहिता फिर नहीं लौटी... सुबह बांसबाड़ी में दि

Supaul : सुपौल जिले के मरौना प्रखंड में अपराधियों ने एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है। यहाँ मायके में रह रही एक 21 वर्षीय नवविवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दी गई। गुरुवार शाम घास काटने निकली महिला का शव शुक्रवार की सुबह गांव के पास ही एक बांसबाड़ी से बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

बांसबाड़ी में मिला नवविवाहिता का रक्तरंजित शव 

सुपौल जिले के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत ललमनिया पंचायत के लालपुर गांव में शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 21 वर्षीय महिला का शव खून से लथपथ हालत में मिला। मृतका की पहचान लालपुर निवासी गुमानी मंडल की पुत्री रंजू देवी के रूप में हुई है। हत्यारों ने बड़ी बेरहमी से रंजू का गला रेतकर उसकी हत्या की है। शव को देखते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और इलाके में सनसनी फैल गई।

गुरुवार शाम से थी लापता, रातभर ढूंढते रहे परिजन 

परिजनों के मुताबिक, रंजू देवी गुरुवार की शाम करीब 4 बजे मवेशियों के लिए घास काटने की बात कहकर घर से निकली थी। जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटी, तो परिवार वालों की चिंता बढ़ गई। परिजनों और ग्रामीणों ने पूरी रात उसकी खोजबीन की, लेकिन अंधेरे में कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह जब दोबारा तलाश शुरू हुई, तो घर से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक बांसबाड़ी में उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से घास काटने वाला हथियार (कचिया) और टोकरी (छिटा) भी बरामद किया है।

पति रहता है दिल्ली, मायके में थी रंजू 

मृतका के परिजनों ने बताया कि रंजू की शादी महज एक साल पहले मधुबनी जिले के दैता टोल, सिन्दूरपुरा गांव में हुई थी। उसका पति मजदूरी करने के लिए दिल्ली में रहता है, इसी वजह से रंजू पिछले कुछ महीनों से अपने मायके (लालपुर) में ही रह रही थी। इस जघन्य हत्याकांड के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।

पुलिस और FSL टीम जांच में जुटी 

घटना की सूचना मिलते ही नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की घेराबंदी की। पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच के लिए एफएसएल (FSL) टीम को भी मौके पर बुलाया है ताकि साक्ष्य जुटाए जा सकें। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संदिग्ध है और हत्या के हर पहलू (Angle) से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने का दावा कर रही है।

रिपोर्ट - विनय कुमार मिश्रा