Bihar News : कल प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी आएंगे भागलपुर, पोस्टर से पट गया शहर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की हुई तैनाती

सोमवार को भागलपुर में होने वाले प्रधानमंत्री के सभा को लेकर प्रशासन के तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री के सभा को देखते हुए । ट्रैफिक की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 300 जवान भी कमर कस लिए हैं।

Bihar News : कल प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी आएंगे भागलपुर, पोस्टर से पट गया शहर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की हुई तैनाती

BHAGALPUR : कल भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के साथ-साथ आम जनसभा को संबोधित करेंगे । उसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। नेताओं के आने जाने का सिलसिला जारी है।  वहीं जिला प्रशासन से लेकर कई आला  अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं। ट्रैफिक की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 300 जवान भी कमर कस लिए हैं। पूरा शहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर से पट गया है। भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में कतार बद्ध कुर्सियां सज चुकी है टेंट का काम पूरा हो चुका है। 

सुरक्षाकर्मी अभी से अपने-आप ने जगह पर तैनात हो गए हैं। स्वास्थ्य कर्मी अग्नि समन सेवा विभाग की गाड़ी से लेकर कई सुविधाएं हवाई अड्डा मैदान में दुरुस्त कर दी गई है। कृषि विभाग के द्वारा कई स्टाल लगाए गए हैं। जिसमें भागलपुर की जिओ टैग वाली कतरनी धान जर्दालू आम से लेकर मकई केला मखाना शहर जर्दालू आम के स्टाल लगाए गए हैं। देश के 9.7 करोड़ किसानों के इंतज़ार की घड़ी खत्म हुई। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि की 19वीं क़िस्त जारी करेंगे। खास बात यह है कि यह राशि  भागलपुर से भेजी जाएगी। भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान से किसान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। देश के 9.7 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफ़र किये जाएंगे। 

इनमें से 1600 करोड़ रुपये बिहार के 76 लाख किसानों के खाते में भेजे जाएंगे। 3.46 लाख करोड़ रुपये देश के 11 करोड़ किसानों के खाते में अब तक 18 किस्तों में भेजे जा चुके है। कार्यक्रम से पूर्व कार्यक्रम स्थल के साथ साथ भागलपुर शहर को स्वच्छ और सुंदर बना दिया गया है। साफ सफाई पूरी तरह से की गई है। हालाँकि कार्यक्रम किसानों को समर्पित है तो इसके लिए जो तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं। वह भी भागलपुर व आसपास के प्रसिद्ध फलों व फसलों के नाम पर रखे गए है। मसलन केला द्वार, जर्दालु आम द्वार, मखाना द्वार, कतरनी धान द्वार, टमाटर द्वार बनाये गए हैं। इन दरवाजों से ही लोग व किसान प्रवेश करेंगे। कार्यक्रम में 3 से 4 लाख किसानों के पहुँचने का अनुमान है।

 भागलपुर समेत 13 जिलों के एनडीए नेताओं लोगों व किसानों को आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर भागलपुर अड्डा में उतरेंगे  और 3 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान कर जाएंगे। 2 बजकर 15 मिनट से 3 बजकर 15 मिनट तक किसानों को समर्पित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही कई योजनाओं की आधारशिला भी रखी जा सकती है। कई योजनाओं का उद्घाटन किया जा सकता है। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां आज शाम तक पूरी कर ली जाएगी।

 सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चार से पाँच हजार जवानों के घेरे में हवाई अड्डा मैदान होगा। एसपीजी के घेरे में मंच होगा। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से आम लोगों को बैग, चार्जर, पावर बैंक, काला रुमाल, काला दुपट्टा, काला गमछा लेकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कार्यक्रम स्थल के एक से डेढ़ किलोमीटर दूर पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया है।

भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट 

Editor's Picks