Bihar Police: बिहार पुलिस अधिकारियों का तबादला, कई थानों में नई तैनाती, देखिए लिस्ट

Bihar Police: बिहार में बढ़ते अपराध के बीच लगातार पुलिस कर्मियों का तबादला भी किया जा रही है। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुलिसकर्मियों को एक बार फिर ट्रांसफर किया गया है...

8 अवर निरीक्षकों का ट्रांसफर - फोटो : social media

Bihar Police: बिहार के भागलपुर जिले में पुलिस महकमे में फेरबदल किया गया है। एसएसपी हृदय कांत ने रिक्त पड़े थानाध्यक्ष पदों पर नई तैनाती के साथ-साथ कई अवर निरीक्षकों का तबादला किया है। आदेश के अनुसार, पुलिस कार्यालय के विशेष कार्य पदाधिकारी नीरज कुमार-द्वितीय को औद्योगिक थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, अपराध शाखा के प्रभारी श्यामला कुमार को कहलगांव थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

8 अवर निरीक्षकों का ट्रांसफर 

विधि-व्यवस्था में सुधार और पुलिस कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से आठ अवर निरीक्षकों को भी अलग-अलग थानों में भेजा गया है। इनमें संगम कुमारी को सुल्तानगंज से पीरपैंती थाना अनुसंधान इकाई में भेजा गया है। प्रीति कुमार को रसलपुर से अकबरनगर अनुसंधान इकाई में ट्रांसफर किया गया है।

इनका हुआ तबादला

ठीक वैसे ही लवली कुमारी को बाथ से सन्हौला अनुसंधान इकाई भेजा गया है। रीता कुमारी को पुलिस केंद्र से शाहकुंड अनुसंधान इकाई में ताबदला किया गया। पुष्प राज को साइबर थाना से बरारी अनुसंधान इकाई भेजा गया। सोनाक्षी कुमारी को साइबर थाना से विश्वविद्यालय थाना अनुसंधान इकाई भेजा गया। आशुतोष कुमार को पुलिस केंद्र से सुल्तानगंज अनुसंधान इकाई और रामानुज कुमार को भी पुलिस केंद्र से सुल्तानगंज अनुसंधान इकाई में भेजा गया है।

एसएसपी का आदेश 

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि यह तबादले जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किए गए हैं। बता दें कि बिहार में इन दिनों लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है। पुलिस के वरीय अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कदम उठाने का भी आदेश दिया है।