Bihar Crime News : भागलपुर में होटल में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

Bihar Crime News : भागलपुर में एक होटल से युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है...पढ़िए आगे

युवक का शव बरामद - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : जिले के जोगसर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में पिरपैती निवासी एक युवक तुषार ठाकुर का फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया है। युवक रविवार शाम को अपने घर से निकला था। लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की और पिरपैती थाना को इसकी सूचना दी। थाना की ओर से कुछ देर इंतजार करने की बात कही गई। लेकिन जब परिजनों ने युवक के मोबाइल का लोकेशन ट्रैक किया तो लोकेशन होटल का मिला। 

परिजन जब होटल पहुंचे तो रजिस्टर में युवक की एंट्री कल दोपहर दो बजे की पाई गई। जब परिजन होटल स्टाफ के साथ कमरे तक पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद मिला। गेट तोड़ने के बाद देखा गया कि युवक का शव बेडशीट के सहारे फंदे से लटका हुआ था। मृतक के भाई मोहित ठाकुर ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि जमीन विवाद को लेकर उनके गोतिया ने इस वारदात को अंजाम दिया है। 

परिजनों का ये भी कहना है कि होटल का सीसीटीवी कैमरा उस फ्लोर पर बंद था। जिससे संदेह और भी गहराता है। वहीं सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने मौके पर पहुंचकर बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। लेकिन मृतक के हाथों पर चोट के निशान मिले हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट