Bihar Crime News : भागलपुर में सोशल मीडिया में हथियार लहराना युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : भागलपुर में सोशल मीडिया में हथियार लहराना युवकों को भारी पड़ गया. पुलिस ने कार्रवाई करते ही दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.......पढ़िए आगे

हथियार लहराना पड़ा महंगा- फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दो युवकों को  अवैध हथियार के साथ रील बनाना महंगा पड़ गया है। इस मामले में डीएसपी चन्द्र भुषण सिंह ने बताया कि सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दो लड़के अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपना रील बनाकर आम लोगों के बीच दशक फैला रहे हैं। उपरोक्त सूचना के आलोक में वरिय पुलिस अधीक्षक के द्वारा संज्ञान लिया गया एवं उपयुक्त दोनों व्यक्ति का पहचान करते हुए गिरफ्तार करने तथा हथियार बरामद का आदेश प्राप्त हुआ। 

आदेश के आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर दोनों व्यक्ति एक का नाम अनंत कुमार पिता चंदन विंद, दूसरा  नाम विधि विरुद्ध बालक उम्र 17 वर्ष का पहचान कर  कुमारपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है। इनके निशानदेही पर मिथुन कुमार पिता अशोक विंद साकिन शिवनंदनपुर थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर के घर से रील बनाने में प्रयुक्त अवैध हथियार एक राइफल, दो गोली बिंदोलिया तथा इंस्टाग्राम आईडी वाले दो मोबाइल को बरामद किया गया। 

मौके से मिथुन कुमार शिवनंदनपुर फरार हो गया है। इस छापेमारी दल में पुलिस पदाधिकारी सुल्तानगंज थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार , एस आई  संजय कुमार मंडल ,सागर कुमार, अक्षय कुमार ,योगेंद्र चौधरी सहित थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट