Bihar Bandh : बिहार बंद के दौरान दंपति के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Bihar Bandh: बिहार में एनडीए घटक दल द्वारा आज बंद के दौरान एक घटना सामने आई है।

Bhagalpur : बिहार में एनडीए घटक दल द्वारा आज बंद के दौरान एक  घटना सामने आई है। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर अपशब्द कहे जाने के विरोध में पूरा बिहार बंद रहा।

शाहकुंड इलाके में मोटरसाइकिल से जा रहे एक दंपति के साथ प्रदर्शनकारियों ने मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं ने दंपति को रोककर हिंसा और धमकी दी। घटना के दौरान दंपति की सुरक्षा खतरे में थी और उनके साथ मौजूद महिला को भी असामाजिक व्यवहार का सामना करना पड़ा।

एनडीए कार्यकर्ता इसे “मां के सम्मान की लड़ाई” बता रहे थे, लेकिन वही लोग शाहकुंड में एक परिवार के खिलाफ हिंसा करते दिखे। यह घटना बिहार बंद के दौरान हुई हिंसा और विरोधाभास की एक गंभीर मिसाल बन गई है।वीडियो की पुष्टि न्यूज4नेशन नहीं करता है। वायरल वीडियो ने लोगों में आक्रोश और चिंता पैदा कर दी है।अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप