Bihar News: सड़क शिलान्यास पर भाजपा विधायक पवन यादव और युवक में विवाद, RJD का आरोप- "पवन यादव आदतन भाजपाई दंगाई संस्कारों से लैस", वीडियो वायरल
Bihar News: भाजपा विधायक पवन यादव और युवक के बीच सड़क शिलान्यास को लेकर विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Bihar News: भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक पवन यादव और एक युवक के बीच सड़क शिलान्यास को लेकर विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो गोराडीह का बताया जा रहा है।
वीडियो में एक युवक विधायक से सड़क निर्माण और शिलान्यास बोर्ड को लेकर सवाल करता नजर आता है। युवक के लगातार सवाल और वीडियो रिकॉर्डिंग करने की बात पर विधायक नाराज़ हो गए। इस दौरान उनके द्वारा अपशब्द कहने की बात भी सामने आई है।
विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक पवन यादव ने कहा कि संबंधित युवक पर मोटरसाइकिल चोरी सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि युवक जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि युवक ने पहले लगे शिलान्यास बोर्ड को उखाड़ दिया था।
वायरल वीडियो पर आरजेडी ने भाजपा विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा कि पवन यादव आदतन “भाजपाई दंगाई संस्कारों” से लैस हैं और कहलगांव के लोगों से आए दिन दुर्व्यवहार करते हैं। आरजेडी ने यह भी आरोप लगाया कि आम जनता पर हाथ उठाना विधायक के लिए कोई नई बात नहीं है।
फिलहाल यह विवाद सोशल मीडिया और राजनीतिक बयानबाज़ी तक सीमित है। अब देखना यह होगा कि यह मामला सिर्फ वायरल वीडियो तक सिमटकर रह जाता है या फिर कानूनी और राजनीतिक रूप से बड़ा रूप लेता है।
रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप