Bihar politics - सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार के समर्थन में उतरे गोपाल मंडल, कहा – कमान नहीं संभाली तो टूटकर बिखर जाएगी जदयू

Bihar politics - जदयू विधायक गोपाल मंडल ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की तरफदारी की है। उन्होंने कहा कि निशांत को ही जदयू की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए।

गोपाल मंडल ने नीतीश का किया समर्थन- फोटो : अंजनी कुमार कश्यप

Bhagalpur - गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है। जिससे बिहार की राजनीति गरमा गई है। गोपाल मंडल ने सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की तरफदारी की है। 

उन्होंने कहा कि निशांत को लेकर कहा कि उन्हें पार्टी में आना चाहिए हम लोग मिलकर लाएंगे, अगर वो पार्टी में नहीं आएंगे तो भगदड़ मच जाएगा, कोई राजद में कोई भाजपा में कोई रालोसपा में जितना पार्टी है सब में चला जाएगा। आधे आधे नही , बाधे-बाधे कोने कोने जहां जिसको मन हो छलांग लगाकर चला जाएगा। 

निशांत ही जदयू को बचाने में सक्षम

निशांत का आना जरूरी है उनके आने से ही जदयू बरकरार रहेगा। जैसे नीतीश इंजीनियरिंग किया वैसे ही निशांत भी इंजीनियरिंग करके बैठे हैं। लोग कहता है गांजा पीते हैं, कहाँ गांजा पीते हैं कितना सुंदर बयान देते हैं सुलझे हुए हैं। नीतीश कुमार जो सरकार चला रहे हैं वह अकेले चला रहे हैं क्या उनके साथ बड़े-बड़े लोग हैं IAS हैं।

पांच साल रहेंगे सीएम

इस दौरान उन्होंने एक बार फिर खुद को सीएम नीतीश  का करीबी बताया। कहा कि वह हमें पूरा पसंद करते हैं, करते रहेंगे, हम ही तो बिहार में दूल्हा हैं, बुरे दिन से नीतीश कुमारकेसाथहैं। 

मुख्यमंत्री की सेहत पर बोले विधायक, वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. जहां तक हमको लगता है कि दांत सफाई करवाते हैं। उसमे कुछ ऐसा हुआ होगा इसलिए मुंह चलाते हैं. विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर कहा है कि बिहार के CM @NitishKumar अगले 5 साल के लिए रहेंगे.

पीके बढ़िया प्रचारक, लेकिन जीत नहीं पाएंगे

@PrashantKishor को बताया प्रचारक, कहा, हवा बना रहे हैं, लेकिन हर सीट पर मिलेगी हार. बिहार में उनको कौन जानता है?


रिपोर्ट - अंजनी  कुमार कश्यप