railway respect indian force - तिरंगे के रंगों से जगमगाया बिहार का यह स्टेशन, रेल मंत्रालय ने तस्वीरें शेयर कर भारतीय सेना को किया सलाम

railway respect indian force - ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर सेना के सम्मान में स्टेशन को तिरंगे के लाइट से जगमग किया गया। रेलवे ने स्टेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

तिरंगे के रंग से जगमगाता पीरपैंती रेलवे स्टेशन- फोटो : अंजनी कुमार कश्यप

Bhagalpur - भारतीय सेना की वीरता को सलाम करते हुए मालदा रेल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले इस स्टेशन को आज खास तौर पर सजाया गया तिरंगे के तीन रंगों में। हर दीवार, हर खंभा... हर कोना गवाह बना देशभक्ति के जज़्बे का।

भारतीय रेल मंत्रालय ने इस गौरवशाली दृश्य को अपने सोशल मीडिया नेटवर्क पर साझा किया है। साथ ही मालदा डिवीजन ने भी इसे अपने प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर लिखा है:   “भारतीय सेना की वीरता और साहस को भारतीय रेल का सलाम।”  

वहीं इस दौरान पूरा इलाका इस नज़ारे को देख गर्व से भर गया। लोगों की आँखों में चमक थी, दिलों में जोश। यह नज़ारा सिर्फ एक स्टेशन का नहीं था, यह नज़ारा था – देशभक्ति का, सम्मान का और हमारी सेना के प्रति आभार का।

 "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत जिस तरह से भारतीय सेना ने दुश्मनों को करारा जवाब दिया है, उससे पूरा देश गौरवान्वित है। और अब रेल मंत्रालय भी इस शौर्यगाथा को सलाम कर रहा है अपने अनोखे अंदाज़ में।  भागलपुर के पीरपैंती स्टेशन से उठती है ये आवाज़ — जय हिन्द! भारतीय सेना अमर रहे

रिपोर्ट - अंजनी कुमार कश्यप