नवगछिया के केला उत्पादक किसानों के लिए लगेगा फूड प्रोसेसिंग यूनिट, अरिस्टो फार्मा के एमडी ने की घोषणा, गांव को लिया गोद

Bhagalpur - देश की अग्रणी दवा कंपनी अरिस्टो फार्मा के एमडी भोला बाबू लगातार बिहार के अलग अलग जिलों में जाकर वहां के गांवों को गोद लेकर उस इलाके का विकास कर रहे हैं। अब तक सौ के करीब गांव को वह गोद ले चुके हैं और इन गांवों में विकास से  जुड़े काम करा रहे हैं। इस कड़ी में आज वह भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया के तुलसीपुर गांव पहुंचे थे। जहां उन्होंने गांव को गोद लेने के साथ कई घोषणाएं की।

न्यूज4नेशन के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत दुख होता है जब लोग बिहार से मजदूरी करने के लिए दूसरे राज्य में जाना पड़ता  है। मेरी कोशिश है कि बिहार के लोगों को सम्मान के साथ काम मिले। इसके लिए मैं खुद बिहार के लोगों को नौकरी देने की कोशिश कर रहा हूं।

केले की खेती देख हुए खुश

भोला बाबू ने बताया कि यहां आने के दौरान मैंने देखा कि लोग केले की खेती बड़े पैमाने पर करते हैं। लेकिन उत्पादन के अनुसार उन्हें इसकी कीमत नहीं मिल रही है। मुझे लगा कि यहां फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने से किसानों को अच्छी कीमत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यूनिट लगाने के लिए वह जल्द दूसरी कंपनियों से बात करेंगे।

स्कूल के लिए की गई घोषणा

इस दौरान के गांव के स्कूल के लिए उन्होंने कई घोषणा की। उन्होंने स्कूल में एक और शौचालय निर्माण के  साथ आरओ वाटर, स्मार्ट टीवी के लिए बैटरी सहित अन्य जरुरी सामान देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव के हर गली, मोड़ पर लाइट लगाई जाएगी। 

उन्होंने कहा कि अभी गांव की तस्वीर ले लीजिए, डेढ़ साल बाद फिर इस गांव की तस्वीर लीजिएगा, यहां कितना विकास का काम हुआ है, यह साफ नजर आएगा।

Report - abhijit singh