PM Modi Bhagalpur Tour: पीएम मोदी का भागलपुर दौरा, पूर्णिया एयरपोर्ट पर होगा भव्य स्वागत, किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात, सुरक्षा चाक-चौबंद इंतजाम

आज भागलपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। ...

PM Modi Bhagalpur Tour
पीएम मोदी का भागलपुर दौरा- फोटो : social Media

PM Modi Bhagalpur Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भागलपुर में किसान सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह आज यानी  सोमवार को विशेष विमान से नई दिल्ली से सीधे पूर्णिया स्थित चुनापुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे। दोपहर 1.25 में उनका आगमन होगा। पांच मिनट बाद वह भागलपुर के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे। 2 बजकर 10 मिनट पर पीएम भागलपुर पहुंचेंगे। शाम 4 बजकर 17 मिनट पर वह वापस पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। आने-जाने के क्रम में प्रधानमंत्री 10 मिनट हवाई अड्डा पर रुकेंगे। पीएम के आने से पहले बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और डीजीपी विनय कुमार भी पूर्णिया पहुंच चुके हैं। 

पीएम भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।आज भागलपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।इस कार्यक्रम के तहत, प्रधानमंत्री मोदी लगभग ₹22,700 करोड़ की राशि सीधे 9.8 करोड़ किसानों के खातों में जमा करेंगे। यह राशि उन किसानों के लिए एक बड़ा आर्थिक सहारा होगी, जो कृषि क्षेत्र में कार्यरत हैं। इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।कार्यक्रम के दौरान,प्रधानमंत्री विभिन्न जिलों के किसानों से संवाद भी करेंगे। इसमें भागलपुर, नवगछिया,बांका , बेगूसराय जैसे कई जिले शामिल हैं। यह संवाद किसानों की समस्याओं को समझने और उनके समाधान हेतु सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों पर केंद्रित होगा।

पीएम मोदी का विशेष विमान नई दिल्ली से सीधे पूर्णिया स्थित चुनापुर हवाई अड्डा पर दोपहर 1:25 बजे लैंड करेगा। इसके बाद, वह केवल पांच मिनट बाद हेलीकॉप्टर से भागलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां उनका आगमन 2:10 बजे होगा। शाम को, वह पुनः पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए लौटेंगे, जिसका समय 4:17 बजे निर्धारित है। इस दौरान, पीएम मोदी एयरपोर्ट पर कुल 10 मिनट रुकेंगे।

पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बिहार सरकार के मुख्य सचिव और डीजीपी पहले ही पूर्णिया पहुंच चुके हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा सके। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप  के कर्मियों ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली है। इसके साथ ही, स्निफर डॉग्स और मेटल डिटेक्टर्स का उपयोग करते हुए पूरे कार्यक्रम स्थल की जांच की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा समस्या से बचा जा सके।चुनापुर से लेकर शहर के 44 स्थानों पर अधिकारियों की नजर रहेगी और आधा दर्जन रूटों पर दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक वाहनों की नो इंट्री लागू रहेगी।

बहरहाल पीएम की यात्रा को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारी का हिस्सा मानी जा रही है। 

Editor's Picks