Bihar News:मुकेश सहनी ने ऐलान कर दिया सीट, इस सीट से प्रेम सागर की टिकट पर मुहर के आसार, होगी सीधी टक्कर
Bihar News: मुकेश सहनी ने स्पष्ट किया कि महागठबंधन ही तय करेगा कि किस सीट से कौन उम्मीदवार उतरेगा।
Bihar News: नवगछिया बुधवार की दोपहर एक राजनीतिक जश्न में डूबा रहा, जब वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी का काफिला टोल प्लाजा पर पहुंचा। सैकड़ों गाड़ियों का हुजूम और हजारों समर्थकों का जनसैलाब मानो किसी चुनावी रणघोष का संकेत दे रहा था। जगह-जगह माला, बुके, साल-श्रीफल, चांदी का मुकुट और तलवार भेंट कर सहनी का अभिनंदन किया गया, जिससे माहौल में उत्साह और शोर का रंग गाढ़ा होता चला गया।
कार्यक्रम की कमान जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह और प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने संभाली, जबकि मंच संचालन का दारोमदार प्रो. विभांशु मंडल पर रहा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्म देव चौधरी, प्रदेश महासचिव लाल बाबू सहनी, जिला उपाध्यक्ष युवराज सिंह और जिला प्रभारी विकास भारती समेत कई कद्दावर नेता मंच पर मौजूद थे। इसी मौके पर चांदनी देवी ने जनसुराज पार्टी से नाता तोड़कर वीआईपी का हाथ थाम लिया, जिससे पार्टी खेमे में नई ऊर्जा का संचार देखा गया।
सहनी ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि महागठबंधन ही तय करेगा कि किस सीट से कौन उम्मीदवार उतरेगा। लेकिन उनके लहजे में यह इशारा साफ था कि अगर नवगछिया की सीट वीआईपी के खाते में आती है, तो प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव का टिकट लगभग पक्का है। बाढ़ प्रभावित इलाकों पर चिंता जताते हुए सहनी ने कटिहार के बरारी और साहोडा के लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया।
मंच से बोलते हुए डब्लू यादव ने कहा कि अगर यह सीट मुझे मिलती है, तो जीतकर इसे पार्टी को समर्पित करूंगा। उनके शब्दों के साथ ही कार्यकर्ताओं के नारों की गूंज बाजार की गलियों तक फैल गई। नवगछिया बाजार से मारवाड़ी धर्मशाला तक पुष्प वर्षा होती रही, मानो पूरा कस्बा इस स्वागत को ऐतिहासिक बनाने पर आमादा हो।
रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप