Bihar News : भागलपुर में रेलवे की जमीन अतिक्रमणमुक्त कराने पहुंचे अधिकारी, अतिक्रमणकारियों ने जमकर किया हंगामा, बैरंग वापस लौटी टीम
Bihar News : भागलपुर में रेलवे की जमीन का अतिक्रमण हटाने गयी टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा.......पढ़िए पूरी खबर
BHAGALPUR : जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित भीखनपुर गुमटी नंबर 2 के समीप छोटी लाइन के किनारे जमीन को अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया। रेलवे के जमीन पर रह रहे अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण मुक्त कराने आए रेल अधिकारियों,आरपीएफ और जीआरपी जवान एवं स्थानीय इशाकचक थाना पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन अतिक्रमण मुक्त करने के कार्य को उस समय रद्द करना पड़ा। जब लोगों के भारी विरोध के कारण मामला तनावपूर्ण हो गया।
अतिक्रमण मुक्त दस्ता, आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय थाना पुलिस जब अतिक्रमण हटाने मौके पर पहुँची तो वहाँ रह रहे लोगों ने जोरदार विरोध शुरू कर दिया। विरोध इतना बढ़ गया कि आरपीएफ की महिला जवानों और स्थानीय महिलाओं के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। जानकारी मिलने पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार पहुंचे। इसके बाद इन्होंने रेलवे के अधिकारियों के साथ बात करने के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान को तत्काल बंद कर दिया गया है।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि रेलवे अधिकारी अंचलाधिकारी के साथ अभी वार्ता करने के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा। हालांकि सदर अनुमंडल अधिकारी विकास कुमार और रेलवे अधिकारियों ने यह साफ कर दिया कि यह जमीन रेलवे की है और रेलवे यहां पर विकास योजना के तहत सेंटरिंग जॉन बनाने वाला है। जिसको लेकर स्टेशन से यहां तक दो लाइन पटरी बिछाई जाएगी।
एसडीओ ने कहा की स्थानीय लोगों की जो सरकार से जमीन की मांग की जा रही है उस पर अधिकारियों के साथ बैठक कर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। जो संभव होगा उसे जिला प्रशासन के द्वारा पूरा करने की कोशिश की जाएगी। अतिक्रमण मुक्त करने के कार्य को आज रद्द किए जाने के बाद अतिक्रमण हटाने पहुंचे जेसीबी जीआरपी आरपीएफ स्थानीय थाना पुलिस और अधिकारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट