Bihar News : भागलपुर के अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, जमकर किया हंगामा, आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
Bhagalpur : भागलपुर जिले के सुल्तानगंज और शाहकुंड प्रखंडों के अंचल कार्यालयों में कथित भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने आयुक्त कार्यालय पहुंचकर इन कार्यालयों में व्याप्त घूसखोरी और मनमानी के खिलाफ एक जोरदार प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि अंचल कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी हर छोटे-बड़े काम के लिए रिश्वत की मांग करते हैं। उनका कहना है कि जन्म प्रमाण पत्र जैसे सामान्य दस्तावेज बनवाने के लिए भी उनसे ₹2,000 तक मांगे जाते हैं। ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की कि इन कार्यालयों में दिन भर दलालों का जमावड़ा लगा रहता है, जो बिना पैसे लिए कोई काम नहीं होने देते।
सामाजिक कार्यकर्ता अजीत यादव के नेतृत्व में ये ग्रामीण अपनी शिकायतों को लेकर भागलपुर आयुक्त कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अंचल अधिकारियों के खिलाफ एक लिखित आवेदन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने तत्काल इस भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान, ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी कि अगर इस घूसखोरी और मनमानी पर जल्द से जल्द लगाम नहीं लगाई गई, तो वे और भी बड़ा और उग्र आंदोलन करेंगे। यह घटना इन सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है और अधिकारियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट