Bihar News: PM मोदी की सभा में CM नीतीश के लिए बन रहा 400 वर्गफीट का स्पेशल लाउंज, सुविधा भी हाई फाई...जान कर उड़ जाएगा होश....

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आएंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को भव्य एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

 CM Nitish
CM Nitish special lounge of 400 sq ft - फोटो : social media

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर दौरा इसी माह की 24 तारीख को प्रस्तावित है, जिसके मद्देनजर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए बनाए जाने वाले मंच को छह अलग-अलग लाउंज में विभाजित किया जाएगा। जहां राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री और अन्य गणमान्य अतिथियों के बैठने की व्यवस्था होगी। हेलीपैड पर भी इनके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

हवाई अड्डे पास आयोजित होगी कार्यक्रम 

प्रधानमंत्री की जनसभा हवाई अड्डे के पास आयोजित की जाएगी, और इसे भव्य रूप देने की पूरी तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे। प्रशासन इस आयोजन में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहता।

पांच हिस्सों में बंटेगा मंच 

सभा स्थल पर स्टेज और ग्रीनरूम के निर्माण में प्लास्टिक और तिरपाल का उपयोग नहीं किया जाएगा। मंच को पांच हिस्सों में बांटा जाएगा—प्रधानमंत्री लाउंज, मुख्यमंत्री लाउंज, कैबिनेट मंत्री एवं वीआईपी लाउंज, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) लाउंज, तथा सांसद एवं विधायक लाउंज। इसके अलावा, राज्यपाल के लिए भी एक विशेष लाउंज तैयार किया जाएगा।

बनेगा 50,000 वर्गफीट में फैला जर्मन हैंगर 

जनता के बैठने के लिए 50,000 वर्गफीट में फैला एक मजबूत जर्मन हैंगर बनाया जाएगा। सभा स्थल पर गर्मी से बचाव के लिए साढ़े आठ टन क्षमता वाले चार बड़े एयर कंडीशनर लगाए जाएंगे। पूरे कार्यक्रम की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जबकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 550 वर्गफीट में बैरिकेडिंग की जाएगी। हेलीपैड क्षेत्र में चार ग्रीनरूम पैगोडा और 100 कुर्सियों की व्यवस्था भी होगी।

लाउंज की व्यवस्था इस प्रकार होगी:

1.प्रधानमंत्री लाउंज (जर्मन पैगोडा)

400 वर्गफीट का प्लेटफॉर्म, वीआईपी सोफा, एसी और अन्य आवश्यक सुविधाएं

2. मुख्यमंत्री लाउंज (जर्मन पैगोडा)

400 वर्गफीट का प्लेटफॉर्म, वीआईपी सोफा, एसी और अन्य आवश्यक सुविधाएं

3. वीआईपी लाउंज (जर्मन पैगोडा)

400 वर्गफीट का प्लेटफॉर्म, वीआईपी सोफा, एसी और अन्य आवश्यक सुविधाएं

4. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) लाउंज (जर्मन पैगोडा)

800 वर्गफीट का प्लेटफॉर्म, वीआईपी सोफा, एसी और अन्य आवश्यक सुविधाएं

5. सांसद एवं विधायक लाउंज (जर्मन पैगोडा)

400 वर्गफीट का प्लेटफॉर्म, वीआईपी सोफा, एसी और अन्य आवश्यक सुविधाएं

6. राज्यपाल लाउंज (जर्मन पैगोडा)

400 वर्गफीट का प्लेटफॉर्म, वीआईपी सोफा, एसी और अन्य आवश्यक सुविधाएं।

Editor's Picks