अवैध वसूली के 'बंटवारे' पर भिड़े पुलिसवाले, वीडियो वायरल होते ही SP का बड़ा एक्शन; दारोगा निलंबित

भागलपुर में खाकी एक बार फिर शर्मसार हुई है। अवैध वसूली के रुपयों के बंटवारे को लेकर पुलिस की गाड़ी के अंदर ही 'महाभारत' छिड़ गई। इसका वीडियो अब वायरल हो चुका है, जिसके बाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। देखिए ये रिपोर्ट

Bhagalpur : जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस का एक शर्मनाक चेहरा सामने आया है। अवैध वसूली के रुपयों के बंटवारे को लेकर पुलिसकर्मियों के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया एसपी ने त्वरित कार्रवाई की है।

वायरल वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पुलिस जीप के अंदर का है। वीडियो में पुलिसकर्मी आपस में पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ते और बहस करते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो में एक शख्स यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है, "2000 रुपया लेकर आप एक रुपया नहीं दिए हैं... अरविंद कितना बार बोला"।

इतना ही नहीं, वीडियो में 10 हजार और 20 हजार रुपये की वसूली का भी जिक्र हो रहा है। एक पुलिसकर्मी यह कहता सुना जा सकता है, "10 हजार-20 हजार रुपया लेता है... हम तो दुइ ये (दो) हजार लिए"। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति यह भी आरोप लगा रहा है कि "पे-फोन (PayPhone) से पैसा लिया है" और सबूत के तौर पर वीडियो बनाने की बात कह रहा है।

SP ने जांच कराई, सच साबित हुआ आरोप

वीडियो वायरल होने के बाद नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार को जांच का आदेश दिया। जांच के दौरान वीडियो में कही गई बातें और अवैध वसूली के पैसों के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद सत्य पाया गया।

दारोगा सस्पेंड, जवान लाइन हाजिर 

जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है:

निलंबन: भवानीपुर थाना में कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक (SI) वारिस खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया गया है।

लाइन हाजिर: अवैध वसूली में शामिल दो होमगार्ड जवान संदीप कुमार और गुड्डन मंडल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

विभागीय कार्रवाई: होमगार्ड जवानों पर सख्त कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी (DM) भागलपुर को पत्र भी लिखा गया है।

रिपोर्ट: बालमुकुंद कुमार, भागलपुर