Republic Day2025: बिहार में गणतंत्र दिवस की धूम, देशभक्ति की रंग में रंगा प्रदेश
बिहार के विभिन्न जिलों में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रशासनिक स्तर पर सभी स्थानों पर उत्कृष्ट तैयारी की गई थी। कुछ स्थानों पर आकर्षक झांकियाँ प्रस्तुत की गईं, जबकि अन्य स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
Republic Day2025:बिहार के विभिन्न जिलों में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। भागलपुर में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। मुख्य समारोह स्थल सैंडिश कंपाउंड में बिहार के श्रम संसाधन मंत्री और भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर इस दिन को विशेष बनाया। इस अवसर पर कमिश्नर दिनेश कुमार, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत सहित कई गण्यमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ बुद्धिजीवी और जिले भर के हजारों लोग सैंडिश कंपाउंड में उपस्थित थे। इस मौके पर संतोष कुमार ने इस विशेष दिन के लिए सभी को बधाई दी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर, ठंड के बावजूद, जिले के विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के छात्रों ने प्रभात फेरियों का आयोजन कर 76वें गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया। मधेपुरा जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के दोनों अनुमंडल, मधेपुरा और उदाकिशुनगंज में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मधेपुरा के जिला पदाधिकारी तरनजीत सिंह और जिले के पुलिस अधीक्षक ने अन्य थानों में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया।
76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सहरसा में मुख्य समारोह सहरसा स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कोसी प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार ने झंडोतोलन करते हुए तिरंगे को सलामी दी और पुलिस कर्मियों द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी वैभव चौधरी, कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार, DDC सहित कई उच्च अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भीड़ भी जुटी रही, जहां विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं।
प चम्पारण जिला मुख्यालय स्थित महाराजा स्टेडियम में बिहार सरकार के अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जनक राम ने 76वें झंडोत्तोलन समारोह में भाग लिया और सलामी दी। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान आईसीडीएस, उद्योग विभाग, परिवहन विभाग सहित कई अन्य विभागों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गईं।
भागलपुर से बालमुकुंद शर्मा, सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर ,मधेपुरा से देवकांत झा,बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट