Bihar police - वाहन जांच के दौरान दंपती को जबरन गाड़ी में बैठा रहा था दारोगा, एसपी ने ले लिया एक्शन, कर दिया सस्पेंड
Bihar police - वाहन जांच के दौरान महिला और उसके पति से गलत व्यवहार करने पर दारोगा को एसपी ने निलंबित कर दिया है।

Motihari - वाहनों की जांच के दौरान एक दंपती से भिड़ने और उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठाने का प्रयास करनेवाले दारोगा को एसपी ने निलंबित कर दिया है। एसपी ने यह कार्रवाई मामले में वायरल वीडियो के आधार पर किया है। निलंबित दारोगा का नाम अनुज सिंह बताया गया है।
पूरा मामला मोतिहारी जिले के छतौनी थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां बीते रविवार को दारोगा अनुज सिंह ने बरियारपुर चीनी मिल के पास वाहन जांच अभियान लगाया था। इसी दौरान मुफस्सिल थाना के बनकट गांव निवासी पिंटू कुमार बाइक से अपनी पत्नी व साली के साथ जा रहे थे। छतौनी पुलिस ने बरियारपुर में रोका व कागजात की मांग की।
इस दौरान पिंटू कुमार की पुलिस से बहस होने लगी। इस कारण से माहौल बिगड़ने लगा। महिला ने बताया कि वे तीनों ट्रेन से उतरकर बाइक से अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में यह विवाद हुआ। इसके बाद विवाद बढ़ने पर कुछ पुलिसवाले महिलाओं को गाड़ी में जबरन बैठाने लगे। इस दौरान महिलाएं शोरगुल करने लगी।
शोरगुल सुनकर कुछ लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने पुलिस की हरकतों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पती को पुलिसवालों ने पकड़ रखा है। गाड़ी में बैठाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि न्यूज4नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इस दौरान कुछ हंगामा भी हुआ। बाद में मामला थाने पहुंच गया। जहां थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने विवाद को खत्म किया। वहीं पूरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने गंभीरता से लिया।
उन्होंने जांच के समय मौजूद दारोगा अनुज सिंह को तत्काल प्रभावित से निलंबित कर दिया है। साथ ही इस पूरे मामले की जांच का आदेश सदर वन के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार को दिया है।
मामले में सदर-वन के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान में पुलिस पर कोई आरोप नहीं है। महिला का कहना है कि आसपास के लोगों व राहगीरों के कारण विवाद बढ़ गया। मामले की जांच की जा रही है