Bihar Crime : भागलपुर में सेवानिवृत कर्मी की बदमाशों ने गला दबाकर की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar Crime : भागलपुर में बदमाशों ने गला दबाकर सेवानिवृत कर्मी की हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है....पढ़िए आगे

BHAGALPUR : जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के बड़ी पोस्ट ऑफिस समीप सेवानिवृत्त कर्मी संजय शेखर सिन्हा की गला घोटकर हत्या कर दी गई। कल देर रात उनका शव किराएदारों की सूचना पर तिलकामांझी पुलिस को मिली। प्रथम दृश्यया लग रहा है कि उनकी हत्या मफलर से गला घोटकर की गई है।
हत्या की वारदात को तब अंजाम दिया गया जब संजय शेखर अपने कमरे में अकेले थे पत्नी कहीं गई हुई थी। घटना की सूचना पर पत्नी समेत और रिश्तेदार भी पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंचकर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, सीटी डीएससी अजय कुमार चौधरी समेत तिलकामांझी थाना की पुलिस जांच में जुटी है।
घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंच कर जांच कर रही है। हालाँकि सेवानिवृत कर्मी की किस वजह से हत्या की गयी है। इसका अभी पता नहीं चल पाया है। उधर इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट