Shrawani Mela 2025 : माथे पर लालटेन और हरे कपड़े में बाबानगरी देवघर के लिए निकला राजद समर्थक, तेजस्वी को की सीएम बनाने की महादेव से कामना

Shrawani Mela 2025 : सावन महीने में तेजस्वी को सीएम बनाने की कामना लेकर राजद समर्थक देवघर के लिए निकला है. ....पढ़िए आगे

तेजस्वी को सीएम बनाने की कामना - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : सावन के पवित्र महीने में जहां लाखों श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भरकर बाबाधाम देवघर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। वहीं पटना जिला के मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के निवासी सुबोध कुमार की आस्था राजनीति से भी जुड़ी नजर आई।

राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के कट्टर समर्थक सुबोध कुमार ने पूरे शरीर पर हरे वस्त्र धारण किए, सिर पर हरी टोपी और मस्तक पर राजद का चुनावी चिन्ह ‘लालटेन’ लगाए डाक बम के रूप में सुल्तानगंज से जल भरकर कांवड़ यात्रा शुरू की। उनकी खास कामना है तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनें। सुबोध कुमार का कहना है कि वे पिछले 11 वर्षों से इसी भेष में बाबाधाम पहुंचकर भोलेनाथ से अपनी कामना प्रकट करते हैं।

इस बार उनकी खास अर्जी है कि तेजस्वी यादव को सत्ता मिले। उन्होंने बताया, “बिहार में विपक्ष आगे चलता है और सरकार पीछे-पीछे तेजस्वी यादव ने जब 200 यूनिट फ्री बिजली की बात की। तब सरकार ने 125 यूनिट कर दी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1500 रुपये करने की बात की, तो सरकार ने 1100 रुपये घोषित किए।

सुबोध ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास विजन और अनुभव दोनों है। इस बार "माई बहिन योजना" के तहत महिलाओं को 2500 रुपये देने की उनकी घोषणा से जनता का रुझान राजद की ओर बढ़ा है। इसलिए वे भोलेनाथ के दरबार में अर्जी लेकर जा रहे हैं कि बिहार को योग्य नेतृत्व मिले और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी मिले।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट