Bihar News: सीएम के आगमन को लेकर भागलपुर शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा, करेंगे 48 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन ,यातायात रूट में भी बदलाव
Bihar News: आज भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर शहर में हाई अलर्ट है। सीएम कुल 48 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
Bihar News: आज भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर शहर में हाई अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है और यातायात रूट में भी बदलाव किया गया है ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। सीएम कुल 48 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें 32 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। जबकि 16 योजनाओं का शिलान्यास होगा।
हवाई अड्डा मैदान से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।हेलीपैड पर विशेष सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।पूरे शहर में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है।मुख्यमंत्री के काफिले के गुजरने वाले रास्तों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है।
भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।शहर के प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है।मुख्यमंत्री जगदीशपुर प्रखंड के मुखेरिया गांव में जीविका दीदी और अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के लाभुकों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री भागलपुर को दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात देंगे।
विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भागलपुर में उत्साह का माहौल है। प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
रिपोर्ट - अंजनी कुमार कश्यप