Bihar Crime News : भागलपुर में बीच सड़क पर युवक ने दो बार किया धमाका, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, जांच में जुटी पुलिस
Bihar Crime News : भागलपुर में बीच सड़क पर युवक ने दो बार धमाका किया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है....पढ़िए आगे
BHAGALPUR : भागलपुर के बाइपास थाना क्षेत्र के मानिकपुर में एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने दहशत फैलाने की नीयत से दो बार धमाका किया. इस घटना से इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और असामाजिक तत्व के इरादे को नाकाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की शाम सात से आठ बजे के बीच एक व्यक्ति एक बैग लेकर मौके पर पहुंचा था, उसने दो बार किसी विस्फोटक पदार्थ से धमाका किया.
उधर यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गयी है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से एक युवक कंधे पर बैग लेकर सड़क के बीचो-बीच विस्फोटक पदार्थ रखकर उसमें आग लगाता है. जिसके बाद तेज आवाज़ के साथ विस्फोट होता है. जिसके बाद मोहल्ले के लोग घर से बाहर निकलते हैं.
घटना की सूचना मिलने के बाद दो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. वहीँ आरोपी युवकों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट