'राजद पर पेशा#@# कर दूंगा, वापस नहीं आऊंगा', बिहारशरीफ के पूर्व विधायक पप्पू खान ने तेजस्वी यादव के खिलाफ खोला मोर्चा

पप्पू खान वर्ष 2000 में बिहार शरीफ विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे, अब उन्होंने तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर बड़ा सवाल उठाया है.

Former Biharsharif MLA Pappu Khan- फोटो : news4nation

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बगावत की आवाज़ें तेज़ होती जा रही हैं। बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के पूर्व विधायक नौशाद-उन-नबी उर्फ पप्पू खान ने राजद नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए ऐलान किया है कि वह अब कभी पार्टी में वापसी नहीं करेंगे। पप्पू खान ने कहा, “मैं कसम खाकर कहता हूं कि अब राजद में कभी नहीं लौटूंगा। पार्टी में टिकटों की खुलेआम खरीद-फरोख्त हो रही है, तीन-तीन करोड़ में टिकट बांटे जा रहे हैं।” 


उन्होंने राजद के कुछ नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने लालू प्रसाद यादव की पार्टी को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि राजद पर पेशा#@# कर दूंगा, कसम खाता हूं वापस नहीं आऊंगा. पप्पू खान ने कांग्रेस प्रत्याशी उमेर खान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उमेर खान के पास सैंकड़ों बीघा जमीन है और उन्होंने तीन करोड़ रुपए देकर कांग्रेस से टिकट हासिल किया है।

 

पत्नी लड़ रही चुनाव 

पप्पू खान की पत्नी आफरीन सुल्तान ने अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के टिकट पर बिहार शरीफ विधानसभा सीट से नामांकन पर्चा दाखिल किया है। इससे क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं। 

 

राजद हाइजेक 

पप्पू खान ने आरोप लगाया कि राजद अब लालू प्रसाद यादव की नहीं रही, बल्कि कुछ नेताओं—खास तौर पर संजय यादव—ने इसे पूरी तरह हाईजैक कर लिया है। गौरतलब है कि पप्पू खान वर्ष 2000 में बिहार शरीफ विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे, जबकि 2005 से भाजपा के सुनील कुमार लगातार इस सीट पर कब्जा बनाए हुए हैं।