Bihar Business Connect 2024: बिहार में होगा हजारों करोड़ रुपए का निवेश, लाखों को मिलेगी नौकरी ! बिहार बिजनेस कनेक्ट 19-20 दिसंबर को

बिहार बिजनेस कनेक्ट (बीबीसी) 2024 का आयोजन 19-20 दिसंबर को पटना में होगा. मुख्य सचिव ने कहा, "बिहार बिजनेस कनेक्ट बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है और सभी विभागों को इसे सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.

Bihar Business Connect 2024
Bihar Business Connect 2024 - फोटो : news4nation

Bihar Business Connect 2024: बिहार में निवेश और रोजगार के नए अवसर लाने के लिए बिहार बिजनेस कनेक्ट (बीबीसी) 2024 का आयोजन 19-20 दिसंबर को पटना में होगा। इस आयोजन का उद्देश्य कपड़ा, खाद्य प्रसंस्करण और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) जैसे क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करना है. इस मेगा इवेंट में प्रमुख उद्योग क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना और राज्य में व्यापार को बढ़ावा देना है। बिहार बिजनेस कनेक्ट के आगामी दूसरे संस्करण में 80 से अधिक देशों के प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है.

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का पहला रोड शो इस साल जुलाई की शुरुआत में कोलकाता में आयोजित किया गया था। निवेश शिखर सम्मेलन की तैयारी राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय मंत्रालयों के सचिव और प्रमुख उद्योग संघ शामिल होंगे। इस आयोजन के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में राज्य के मुख्य सचिव ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए राज्य के सभी विभागों के लिए एक समन्वित योजना तैयार की। मुख्य सचिव के साथ यह दूसरी समीक्षा बैठक थी। इस आयोजन के लिए पंजीकरण की वेबसाइट 12 नवंबर को ही शुरू कर दी गई है।

निवेशकों के लिए रेड कार्पेट :

बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने आधिकारिक बयान में कहा कि औद्योगिक दृष्टि से बिहार एक उभरता हुआ राज्य है। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में केंद्रीय मंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्रालयों के सचिवों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा देश के सभी प्रमुख उद्योग संघों को आमंत्रित किया जा रहा है। राज्य अपने औद्योगिक बुनियादी ढांचे और उद्योग से जुड़ी नीतियों के जरिए देश-विदेश से कारोबार को आकर्षित कर रहा है। राज्य के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने 1 जुलाई को कोलकाता में कहा था कि बिहार घरेलू और विदेशी निवेशकों के लिए रेड कार्पेट बिछाएगा।


निवेश के दरवाजे खोलेगा : 

मुख्य सचिव ने कहा, "बिहार बिजनेस कनेक्ट बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है और सभी विभागों को इसे सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए और पिछले साल के निवेश के आंकड़ों को दोगुना करने में योगदान देना चाहिए।" मुख्य सचिव ने कहा कि सभी तैयारियां तय समय पर चल रही हैं। उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर लोगों का पंजीकरण काफी उत्साहजनक है। मुख्य सचिव ने कहा, "यह कार्यक्रम न केवल सफल होगा बल्कि इससे बिहार में निवेश के द्वार भी खुलेंगे और रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे।"

Editor's Picks