IRCTC Down: एक ही महीने में तीसरी बार ठप हुई IRCTC की वेबसाइट, टिकट बुक करने में हो रही परेशानी
भारतीय रेलवे की आधिकारिक ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC की सर्विस एक बार फिर से डाउन हो गई है।
IRCTC Down:आईआरसीटीसी की वेबसाइट में गड़बड़ी के कारण देशभर में ट्रेन टिकट बुकिंग बाधित हुई है. तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान यह समस्या सबसे अधिक देखने को मिल रही है. यात्रियों को टिकट स्टेटस और PNR जैसी जानकारी प्राप्त करने में भी दिक्कत हो रही है.
आईआरसीटीसी की वेबसाइट में लगातार आ रही गड़बड़ियों से यात्री बेहद परेशान हैं. पिछले 24 घंटों से वेबसाइट बार-बार क्रैश हो रही है, जिससे लाखों यात्रियों को टिकट बुकिंग में दिक्कत हो रही है. सोशल मीडिया पर यात्री अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और रेलवे से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं>
बता दें 31 दिसंबर की सुबह से ही IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप में गड़बड़ी शुरू हो गई। यात्री टिकट बुकिंग, कैंसिलेशन या अन्य सेवाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। वेबसाइट पर दिखाई दे रहा संदेश बताता है कि सिस्टम में रखरखाव का कार्य चल रहा है।सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। कई यूजर्स ने वेबसाइट के क्रैश होने के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं। कुछ ने रेलवे को कैप्चा 2.0 को हटाने और क्लाउड आधारित सिस्टम पर स्विच करने का सुझाव दिया है।