Panorama Group: पनोरमा ग्रुप में नौकरियों की भरमार, बिहार में सीईओ से इंजीयर, सेल्स मैनेजर से टेलीकॉलर तक के कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
पनोरमा ग्रुप ने बिहार में नौकरियों का सुनहरा मौका दिया है. रियल इस्टेट क्षेत्र की कम्पनी पनोरमा ग्रुप ने अपने संस्थान में विभिन्न पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए पटना और पूर्णिया में वॉक इन इंटरव्यू आमंत्रित किया है.
Panorama Group: बिहार में नौकरियों के नए द्वार खोलते हुए पनोरमा ग्रुप ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू आमंत्रित किया है. पनरोमा ग्रुप ने रियल स्टेट क्षेत्र बिहार के सबसे प्रमुख और अग्रणी कम्पनियों में शुमार है. पनरोमा ग्रुप ने अपने संस्थान में नौकरी के लिए कई पदों पर मौके दिए हैं जिसके लिए अलग अलग दिन अनुभवी आवेदक वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
नौकरी के लिए जिन पदों पर भर्ती होगी उसमें सीईओ, प्रोजक्ट मैनेजर, पर्चेस मैनेजर, इंटीरियर डिजाइनर, क्वालिटी मैनेजर, सिविल इंजीनियर, एचआर-एडमिन मैनेजर, सेल्स जीएम, सेल्स मैनेजर, सेल्स एक्सक्युतिव, टेलीकॉलर आदि के पड़ शामिल हैं.
पनोरमा ग्रुप ने इन पदों पर भर्ती के लिए पटना में मौर्या होटल में 15 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक एवं पूर्णिया में 14 से 20 जनवरी के बीच सुबह 10 बजे से शाम 6 के बीच वॉक इन डेट्स तय किया है. इन पदों पर आवेदन के लिए केवल अनुभवी अभ्यर्थियों को पात्र माना जाएगा. ऐसे अभ्यर्थी जो रियल इस्टेट क्षेत्र में कार्य अनुभव रखते हों या इससे जुड़े क्षेत्र से हों वे आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती संबंधी विशेष जानकारी के लिए पनोरमा ग्रुप की वेबसाइट पर भी लॉग-इन कर सकते हैं.