Bihar News : बक्सर में दौड़ते दौड़ते बीच सड़क पर गिरा युवक, मौत से मचा हड़कंप

BUXAR : शहर के बीचोबीच उस समय सनसनी फैल गई। जब शुक्रवार की दोपहर लगभग 4:00 बजे नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित कपड़ा दुकान स्टाइल बाजार के सामने एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध स्थिति में पाया गया। मृत युवक की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष आंकी जा रही है। शव की अवस्था देखकर प्रथम दृष्टया मामला रहस्यमय प्रतीत हो रहा है, जिससे हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने काले रंग की शर्ट और कच्छा पहन रखा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक सिंडिकेट की ओर से दौड़ते हुए आया और अचानक दुकान के सामने गिर पड़ा। कुछ ही क्षणों में उसकी मृत्यु हो गई। प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू की। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान के प्रयास जारी हैं और उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया, साइबर सेनानी ग्रुप सहित आसपास के थानों में प्रसारित किया गया है।

फिलहाल, युवक की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग इस रहस्यमयी मौत को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।

बक्सर से संदीप से रिपोर्ट