Bihar College News: बिहार में कई फार्मेसी कॉलेजों का रजिस्ट्रेशन हुआ रद्द, हेल्थ डिपार्टमेंट से B फार्मा व D फार्मा के लिए फर्जी कागज पर ली थी संबद्धता...

Bihar College News: बिहार में स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत बिहार के कई फार्मेसी कॉलेजों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग से B फार्मा व D फार्मा के लिए फर्जी कागज पर संबद्धता ली थी

Health Department
Registration of 6 pharmacy colleges was cancelled- फोटो : प्रतिकात्मक

Bihar College News: बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश करते हुए छह कॉलेजों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। इन कॉलेजों ने विश्वविद्यालय में संबद्धता के लिए आवेदन करते समय स्वास्थ्य विभाग का फर्जी अनापत्ति पत्र प्रस्तुत किया था।

क्या है पूरा मामला?

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन नामक एक कॉलेज ने विश्वविद्यालय में बी.फार्मा और डी.फार्मा कोर्सों के लिए संबद्धता मांगी थी। कॉलेज ने स्वास्थ्य विभाग का एक फर्जी अनापत्ति पत्र प्रस्तुत किया था। जांच में पता चला कि पांच अन्य कॉलेजों ने भी इसी तरह के फर्जी दस्तावेज जमा किए थे। विश्वविद्यालय ने इन सभी छह कॉलेजों की संबद्धता रद्द कर दी है। आश्चर्यजनक रूप से, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन का आवेदन अधूरा होने के बावजूद भी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने उस पर हस्ताक्षर कर दिए थे। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि उसने इन कॉलेजों को कोई अनापत्ति पत्र जारी नहीं किया था।

कौन से कॉलेज थे शामिल?

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, दुल्हिन बाजार, पटना, एक्जाल्ट कॉलेज आफ फार्मेसी, पटेढ़ी बलसर, वैशाली, प्रभु कैलाश कॉलेज ऑफ फार्मेसी, सरथुआ मोड़, औरंगाबाद, लालती देवी कॉलेज ऑफ फार्मेसी, गौरीचक कंसारी, पटना, प्रतीक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जीरादेई, सिवान, चंपारण इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, सेमरा, पूर्वी चंपारण


क्यों है यह मामला गंभीर?

यह घटना शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करती है। इन कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है। इस घटना से विश्वविद्यालय की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है। दोषी पाए गए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Editor's Picks