Bihar School News: शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला,इन छात्राओं के एकाउंट में डायरेक्ट पैसे भेजगी सरकार,15 नवंबर तक ऐसे करें अप्लाई...
Bihar Minority girl students: वर्ष 2024 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए सरकार की प्रोत्साहन योजना का लाभ पाने का अवसर अब खुला है। योजना के तहत प्रत्येक छात्रा को 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। पहले चरण में 887 छात्राओं को यह राशि दी जा चुकी है, जबकि शेष 645 छात्राओं को अब इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।
योजना का लाभ पाने के लिए छात्राओं को 15 नवंबर तक आवेदन करना अनिवार्य है। आवेदन के साथ निम्नलिखित कागजात जमा करने होंगे:
खुद के हाथों से लिखा आवेदन पत्र
आधार कार्ड की फोटो कॉपी
स्थायी निवास प्रमाण पत्र
इंटरमीडिएट का प्रवेश पत्र
इंटरमीडिएट का अंक पत्र
इंटरमीडिएट का पंजीयन पत्र
आधार से जुड़ी बैंक पासबुक की छायाप्रति
छात्रा का मोबाइल नंबर
छात्राओं के खाते में सीधे राशि भेजने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
1532 अल्पसंख्यक छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की
साल 2024 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले की 1532 अल्पसंख्यक छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की थी। पहले चरण में 887 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई गई थी। हालांकि, 645 छात्राएं इस योजना का लाभ पाने से वंचित रह गई थीं। अब इन छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत राशि जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
सरकार द्वारा राशि आवंटित किए जाने के बाद, शेष छात्राओं के बैंक खातों में सीधे यह प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी।