Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अपने स्थानांतरण को लेकर शिक्षक परेशान हैं. इसलिए हमने निर्णय लिया है कि नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं वहीं काम करते रहेंगे. सीएम नीतीश ने 1 लाख 14 हजार 138 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया. उन्होंने नियोजित शिक्षकों को बड़ी सौगात देते हुए कहा कि नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं वहीं काम करते रहेंगे.
एक दिन पहले ही पटना हाई कोर्ट ने शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर बड़ा आदेश सुनाया था. कोर्ट शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को स्थगित करने का आदेश सुनाया था. पटना हाईकोर्ट ने राज्य में शिक्षकों के स्थानांतरण व पदस्थापना पर तत्काल रोक लगाते हुए राज्य सरकार को तीन सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया था. कोर्ट की इस सख्त टिप्पणी के बाद अब सीएम नीतीश ने कहा कि नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं वहीं काम करते रहेंगे.
शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित कार्यक्रम पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित किया गया । इस दौरान अधिवेशन भवन में 200 शिक्षकों को मुख्यमंत्री और मंत्री नियुक्ति पत्र दिया। अन्य जिलों में जिला और प्रखंड स्तर पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। वहीं प्रमंडलीय मुख्यालय में डीएम प्रमंडलीय आयुक्त को समारोह में आमंत्रित कर सकते हैं। शेष शिक्षकों को उनके ब्लॉक मुख्यालयों पर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।