BIHAR POLICE NEWS - नए साल से पहले बिहार के 1690 सिपाहियों को मिला तोहफा, ASI के पद पर मिला प्रमोशन
BIHAR POLICE NEWS - बिहार पुलिस मुख्यालय ने साल के अंतिम महीने में 1690 सिपाहियों को बड़ा तोहफा दिया है। पुलिस मुख्यालय ने इन सिपाहियों का सहायक अवर निरीक्षक के पद पर प्रमोशन करने की घोषणा की है।
PATNA - बिहार पुलिस में आरक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिसकर्मियों के लिए आनेवाला नया साल खास बन गया है। बुधवार को पुलिस मुख्यालय ने एक साथ 1690 आरक्षकों को पद्दोन्नत किया है। जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने दिशा निर्देश जारी करते हुए बताया कि कार्यकारी प्रभार से आच्छादित किसी भी पदाधिकारी के विरूद्ध यदि कोई विभागीय कार्यवाही लंबित हो, निलंबन हो अथवा सजा का प्रभाव में हो या उनके विरूद्ध निगरानी / फौजदारी/आपराधिक मामला विचाराधीन हो तो उस स्थिति में यह कार्यकारी प्रभार देय नहीं होगा।
Editor's Picks