Bihar Police Vaccancy: बिहार में हाईवे पुलिस के लिए आ गई जबरदस्त वेकेंसी,जानिए कहां कितना पद खाली..ऐसे करें आवेदन

बिहार पुलिस द्वारा हाईवे सुरक्षा के लिए पूर्व सैनिकों की तैनाती और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के प्रयास अपराध नियंत्रण और रोजगार सृजन दोनों के लिए लाभकारी हैं।

Bihar Police Vaccancy:  बिहार में हाईवे पुलिस के लिए आ गई जबरदस्त वेकेंसी,जानिए कहां कितना पद खाली..ऐसे करें आवेदन
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती- फोटो : social media

Bihar Police Bharti: बिहार पुलिस मुख्यालय ने हाईवे पर बढ़ते अपराधों को नियंत्रित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसके तहत 34 जिलों और पुलिस थानों में कुल 61 वाहन तैनात किए जाएंगे। इस योजना में अस्थायी तौर पर 183 पूर्व सैनिकों की नियुक्ति की जाएगी, जो इन वाहनों के चालक के रूप में काम करेंगे।

इसके लिए हर एक थाने को एक वाहन मिलेगा।वाहन का उपयोग हाईवे पर गश्ती (पेट्रोलिंग) के लिए किया जाएगा। इसमें जिन थानों को शामिल किया जाएगा वो इस प्रकार है।

मुजफ्फरपुर: मीनापुर (एनएच-77), मोतीपुर (एनएच-28), गायघाट (एनएच-57)।

सीतामढ़ी: रुन्नीसैदपुर (एनएच-77)।

वैशाली: नगर (एनएच-19), जंदाहा (एनएच-103)।

बेतिया: लौरिया (एनएच-28बी)।

पूर्व सैनिकों की बहालीमीनापुर, मोतीपुर और गायघाट में तीन-तीन पूर्व सैनिक तैनात होंगे।

अन्य जिलों जैसे मोतिहारी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, बेतिया और बगहा के थानों में भी नियुक्तियां की जाएंगी।अपर पुलिस महानिदेशक यातायात ने दानापुर स्थित आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन (AWPO) को पूर्व सैनिक उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा है।

स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 305 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 17 जनवरी 2025 रखी गई है। आवेदन पोर्टल के लिए bpssc.bihar.gov.in पर क्लिक करें।

पदों का आरक्षण

अनारक्षित: 121 पद।

एसटी: 6 पद।

ईबीसी: 59 पद।

बीसी: 37 पद।

बीसी महिला: 14 पद।

ईडब्ल्यूएस: 31 पद।

पात्रता

शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास (किसी भी विषय में)।कंप्यूटर में डिप्लोमा (सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से)। पात्रता की अंतिम तिथि: 01 अगस्त 2024। इस भर्ती में फिजिकल टेस्ट की आवश्यक

Editor's Picks