BPSC NEWS - बीपीएससी के इंटरव्यू में पूछे गए पंचायत वेब सीरीज के रिंकी से जुड़े सवाल, अभ्यर्थी से पूछा क्या उनकी जिंदगी में है रिंकी
PATNA : वेब सीरीज पंचायत के किरदार कितने लोकप्रिय हैं कि अब उनसे जुड़े सवाल बीपीएससी इंटरव्यू में अभ्यर्थियों से भी पूछे जाने लगे हैं। यहां बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 69वीं कंबाइंड सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू देने पहुंचे पंचायत सचिव से ''पंचायत वेब सीरीज'' के रिंकी कैरेक्टर से संबंधित सवाल पूछे, साथ ही मजाकिया लहजे में उनसे पूछा कि उनकी पंचायत में भी कोई "रिंकी" है या नहीं। क्या वह भी किसी रिंकी को चाहते है, जो उनके पंचायत में हो। हालांकि पंचायत सचिव ने इस सवाल का क्या जवाब दिया, यह उन्होंने नहीं बताया।
दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग 69वीं कंबाइंड सिविल सेवा परीक्षा उतीर्ण करनेवाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू मंगलवार से शुरू किया गया है, जो 30 अक्टूबर तक चलेगा। इंटरव्यू का आयोजन दो शिफ्टों में हो रहा है। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों ने बताया कि इंटरव्यू के दौरान उनसे रोचक और विविध विषयों से प्रश्न पूछे जा रहे हैं, जिनमें ऑप्शनल पेपर से भी सवाल शामिल हैं।
वहीं, एक अभ्यर्थी से इतिहास से जुड़े प्रश्न पूछे गए। उनसे ताजमहल का डिज़ाइन किसने तैयार किया, यह पूछा गया, जिसका सही उत्तर उन्होंने उस्ताद अहमद लाहौरी बताया। साथ ही साथ इतिहास से जुड़े हुए अन्य सवाल किए गए।
बात अगर 70वीं बीपीएससी कंबाइंड परीक्षा की करें तो अब इसकी सीटों की संख्या दो हजार के पार हो गई है। पहले जहां 1957 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए थे, वहीं इसे बढ़ाकर अब 2007 कर दिया गया है। साथ ही आवेदन की तिथि भी बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी 4 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पहले यह तिथि 18 अक्टूबर तक थी।