Education News: जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के अवसरों की संख्या में एक बार फिर बदलाव, इस कारण किया गया परिवर्तन

जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के अवसरों की संख्या में एक बार फिर बदलाव किया गया है। पिछले दिनों आयोजक संस्था आईआईटी कानपुर ने जारी किए गए नोटिफिकेशन में जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने के अवसरों की संख्या को दो से बढ़ाकर तीन कर दी थी।

Changes once again in JEE Advanced exam
जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में एक बार फिर बदलाव- फोटो : symbolic

Education News: जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के अवसरों को लेकर छात्रों के लिए एक बार फिर निराशा का समाचार आया है। आईआईटी कानपुर ने पहले परीक्षा में शामिल होने के अवसरों को दो से बढ़ाकर तीन करने का फैसला लिया था, लेकिन बाद में इस फैसले को वापस ले लिया। अब छात्र केवल दो बार ही परीक्षा दे पाएंगे।

यह फैसला ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड की बैठक के बाद लिया गया है। आईआईटी कानपुर का कहना है कि यह निर्णय कई 'प्रतिस्पर्धी आवश्यकताओं' पर विचार करने के बाद लिया गया है। इस बदलाव से 2023 में 12वीं पास करने वाले छात्र सबसे अधिक प्रभावित होंगे, क्योंकि उन्हें अब परीक्षा देने का मौका नहीं मिलेगा।


माना जा रहा है कि जब आईआईटी कानपुर ने पहले परीक्षा में तीन प्रयास देने की अनुमति दी थी, तो बड़ी संख्या में छात्रों ने जेईई मेन्स के लिए आवेदन किया था और आईआईटी में प्रवेश के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। संभवतः, यह डर था कि यदि छात्रों को तीन प्रयास देने की अनुमति मिलती रही, तो वे भविष्य में इस नियम को स्थायी बनाने की मांग कर सकते हैं। इसीलिए इस फैसले को वापस ले लिया गया।


Editor's Picks