EDUCATION NEWS - मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने NEET-PG काउंसलिंग राउंड 2 से शेड्यूल में किया संशोधन, जानिए तारीख
EDUCATION NEWS - मेडिकल कॉलेज में एडमिशन को लेकर एमसीसी ने सेकेंड राउंड के काउंसलिंग के लिए संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग के रजि. के लिए अंतिम तिथि 11 दिसंबर है।
PATNA - मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड की तारीखों में बदलाव किया है। एमसीसी के नए संशोधित शेड्यूल के अनुसार सेकेंड राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग सुविधा को 11 दिसंबर रात आठ बजे तक बढ़ा दिया गया है। अब अभ्यर्थी एमसीसी के वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। च्वाइस फीलिंग के 24 घंटे बाद ही सीट आवंटन का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
एक सप्ताह में करना होगा कॉलेज में रिपोर्ट
कॉलेज आवंटन होने के बाद मेडिकल स्टूडेंट को 13-20 दिसंबर के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। शामिल हुए उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन 21 और 22 दिसंबर को निर्धारित है।
26 दिसंबर से तीसरे राउंड का रजिस्ट्रेशन
एमसीसी नीट पीजी काउंऐलिंग के तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 26 दिसंबर से शुरू होगा, शुल्क भुगतान और विकल्प भरने की सुविधा एक जनवरी तक खुली रहेगी. नीट पीजी 2024 तीसरे राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग 27 दिसंबर से एक जनवरी तक कर सकते हैं. सीट आवंटन प्रक्रिया दो और तीन जनवरी को निर्धारित है. एडमिशन चार से 13 जनवरी तक होगा.