Student News: प्रधानाचार्य के खिलाफ सहरसा में सड़क पर उतरीं छात्राएं, जमकर किया नारेबाजी
रमेश झा महिला महाविद्यालय की सैकड़ों छात्राओं ने प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
Student News: सहरसा जिले में स्थित रमेश झा महिला महाविद्यालय में लड़कियों का नामांकन लड़कों की तुलना में अधिक है। यह महाविद्यालय कई वर्षों से विवादों में घिरा हुआ है। आज, सहरसा के वीर कुंवर सिंह चौक के निकट, सैकड़ों छात्राओं ने प्रधानाचार्य के खिलाफ प्रदर्शन किया।
छात्राओं का कहना है कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में अधिकांश छात्रों को प्रमोट कर दिया गया है। अब वे आगे की सेमेस्टर के लिए परीक्षा फार्म नहीं भर पा रही हैं, क्योंकि प्रधानाचार्य ने ऑनलाइन फार्म भरने के लिए पोर्टल बंद कर दिया है।
सैकड़ों छात्राओं ने सहरसा के रमेश झा महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
रिपोर्टर- दिवाकर कुमार दिनकर
Editor's Picks