इंजीनियरिंग छात्रों के लिए वर्चुअल इंटर्नशिप का सुनहरा मौका, AICTE ने किया नया करार
AICTE ने इंजीनियरिंग छात्रों के लिए एक नया इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के तहत छात्र वर्चुअल इंटर्नशिप कर सकेंगे
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने इंजीनियरिंग के छात्रों को इंडस्ट्री में वर्चुअल अनुभव देने के उद्देश्य से एक नई पहल की है। AICTE ने एंसिस, मिडास आईटी और वाधवानी फाउंडेशन के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत इस साल दो लाख वर्चुअल इंटर्नशिप उपलब्ध कराई जाएंगी। छात्र इस इंटर्नशिप की अधिक जानकारी AICTE की वेबसाइट https://internship.aicte-india.org/ से प्राप्त कर सकते हैं। इस वर्चुअल इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को व्यावहारिक उद्योग अनुभव मिलेगा, जो उन्हें रोजगार के लिए बेहतर तरीके से तैयार करेगा। इंटर्नशिप के आधार पर छात्रों को अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, चीन, रूस और यूएई सहित अन्य देशों में काम करने का भी मौका मिलेगा।
किस प्रकार के कोर्स में होंगी इंटर्नशिप
- 50,000 इंटर्नशिप (एंसिस): इलेक्ट्रोमैग्नेटिक एनालिसिस, फ्लुइड डायनेमिक्स और स्ट्रक्चरल एनालिसिस में इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए।
- 50,000 इंटर्नशिप (मिडास आईटी): सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए ब्रिज एनालिसिस और जियोटेक्निकल एनालिसिस सिमुलेशन।
- 1 लाख इंटर्नशिप (वाधवानी फाउंडेशन): रोजगार कौशल बढ़ाने पर विशेष फोकस, जिसमें सभी इंजीनियरिंग ब्रांच के छात्र भाग ले सकेंगे।
रोजगार क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य:
AICTE का उद्देश्य वर्ष 2025 तक एक करोड़ छात्रों को इंटर्नशिप का अनुभव देना है, ताकि छात्रों को इंडस्ट्री की उभरती मांगों के अनुसार तैयार किया जा सके। इस इंटर्नशिप के बाद छात्रों को कंपनियों में सीधे काम करने का अवसर मिलेगा। इंटर्नशिप के दौरान इंडस्ट्री छात्रों को अपनी जरूरतों के अनुसार ट्रेनिंग देगी, जिससे छात्रों का पेशेवर अनुभव और रोजगार क्षमता बढ़ेगी